Make Money Online Without Investment In Hindi / Earn money online / घर बैठें पैसा कैसे कमाये ? |
तो आप Make Money Online घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं | अगर आप भी घर बैठे Online Money Earning करना चाहते है तो यकीन कीजिए इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं | आज के समय में इंटरनेट से पैसा कमाने में बहुत सारे तरीको में कुछ वास्तव में पैसे देते हैं और कुछ नहीं देते हैं | आपको आज हम 5 Best Online Money Earning के तरीके बताएँगे जिनसे आप अच्छी Earning कर सकते हैं |
Make Money Online Without Investment In Hindi (Top 5 Ways)
घर बैठे Online पैसा कमाने के लिए आज के समय में इंटरनेट पर हज़ारों तरीके हैं जिनके माध्यम से आप एक अच्छी Earning प्रतिदिन, प्रति सफ्ताह या प्रति माह कर सकते हैं | लेकिन आज हम आपके लिए बिना पैसा खर्च किये 5 Best ऑनलाइन Earning के तरीके लेकर आये हैं जिनसे आप बिना पैसे खर्च किये Income क्र सकते हैं |
इन सभी तरीके में से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे, आप उस तरीके से पैसे कमा सकते हैं | आज आपको हम यहाँ पर Without Investment के Money Earning की जानकारी दी हैं ,जो की आपको बेस्ट फ़िल्टर करके बताया हैं हमने तो चलिए देर न करते हुए चलिए एक-एक करके इन सभी तरीको को जानते हैं...........
इन सभी तरीके में से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे, आप उस तरीके से पैसे कमा सकते हैं | आज आपको हम यहाँ पर Without Investment के Money Earning की जानकारी दी हैं ,जो की आपको बेस्ट फ़िल्टर करके बताया हैं हमने तो चलिए देर न करते हुए चलिए एक-एक करके इन सभी तरीको को जानते हैं...........
1. Online Survey
Online Survey |
Online Survey आज के समय में एक ऐसा तरीका है जिसमे हम सभी लोग Advertisement देख कर या फिर एक Survey Complete करके अच्छा पैसा कमा सकते है| आपको बता दे कि आज के समय में Online Survey का मतलब होता है कि वहाँ पर आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे और आपको उस सभी सवाल के जवाब आपको देने होंगे |
तो आपके जवाब बिलकुल Proper और अच्छे होने चाहिए| आपको बता दे कि कुछ company’s होती है जो लोगो से कुछ Feedback लेना चाहती है तो इसलिए वो Online Survey के रूप में आपको इन सभी काम के पैसे देती है, आपको बस अपना सही Feedback उनको देना होगा |
तो आपके जवाब बिलकुल Proper और अच्छे होने चाहिए| आपको बता दे कि कुछ company’s होती है जो लोगो से कुछ Feedback लेना चाहती है तो इसलिए वो Online Survey के रूप में आपको इन सभी काम के पैसे देती है, आपको बस अपना सही Feedback उनको देना होगा |
आपको बता दे कि अगर आप अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर पर Google पर इसके बारे में Search करेंगे तो आपको बहुत सारी Websites आपको इन सभी काम से रिलेटेड देखने को मिलेगी, लेकिन आज के समय में हम उनपे भरोसा नहीं कर सकते क्योकि आप लोग जैसा की जानते हैं आज के समय में इतने fraud Website भी होती हैं की यूजर का सारा डाटा चोरी क्र लेते हैं |
उन सभी लोग जिनसे यूजर के मन में एक डर बना होता हैं, लेकिन मै आपको आज ऐसा APP बताऊंगा जो की Google ने खुद ही बनाया है और जैसा की हम सभी लोग जानते है की गूगल के सभी Products पर हम आसानी से आज के समय में भरोसा कर सकते है |
Google Opinion Rewards |
अगर आप Survey को सही तरह से पूरा करते हो तो आपको उस survey के हिसाब से पैसे मिलेंगे | आपको बता दे कि सिर्फ आपको इस ऐप्प में 1-२ मिनट का survey होगा |
Google User Experience Research -: आपको बता दे कि ये भी एक गूगल का ही Product है, बस फरक इतना है कि इसमें आपको बहुत बड़े Survey में हिस्सा लेना होगा | जो की आपको इस सर्वे में 30 मिनट से लेकर 1 या 2 घंटे का भी हो सकता है | लेकिन यदि आपको इस सर्वे में आप अच्छे ढंग से अपने काम को या सर्वे को पूरा केर लेते हैं तो इसका इनाम भी आपको बहुत अच्छा मिलेगा |
यानी मतलब कि एक-एक सर्वे का आपको $50, $75, $100 के Gift Cards इस प्रकार से आपको इनाम मिलेगा, आपको इस सर्वे को करने के लिए ज्यादा इदर उधर नहीं करना है बस आसानी से निचे दिए गए लिंक से Google User Experience Research को open करना है. और sign up करके आप इनके Survey में Participate कर सकते है |
यानी मतलब कि एक-एक सर्वे का आपको $50, $75, $100 के Gift Cards इस प्रकार से आपको इनाम मिलेगा, आपको इस सर्वे को करने के लिए ज्यादा इदर उधर नहीं करना है बस आसानी से निचे दिए गए लिंक से Google User Experience Research को open करना है. और sign up करके आप इनके Survey में Participate कर सकते है |
2. PTC Sites (Earn Money for Online Without any Investment)
PTC Sites (Earn Money Online Without Investment) |
PTC Websites में बता दे एक Rule होता है कि आप इसमें Ek Device में सिर्फ एक ही अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप दूसरा अकाउंट इसमें open करते हैं तो शायद हो सकता है आपके दोनों ही Account को इनके द्वारा आपका सब कुछ block भी किया जा सकता हैं |
आपको बता दे कि जैसे ही आप इनमें कुछ या थोड़ा भी पैसे कमा लेते हैं तो आप उन् सभी पैसो को Paypal से या फिर Payza के through आप अपने Account में Withdraw कर सकते हैं | लेकिन बता दे आज के समय में इंटरनेट पर हर वेबसाइट की अपनी अलग-अलग Withdraw Amount की लिमिट या Rule होती है |
जिनको आप पढ़ कर समझ कर अपने पैसे को निकल सकते हैं | तो आइये जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं लेकिन आपको आज हम कुछ चुनिंदा वेबसाइट को एक-एक करके जानते हैं.......
2. Captcha Solver (Earn Money Online Without Investment)
Captcha Solver Make Money Online Without Investment in Hindi |
आपको बता दे कि अगर आप English में type कर सकते हो तो आप भी Captcha Code से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं और एक बात आपको जाननी होगी कि आप जिस भी Captcha code Website से पैसे कमाना चाहते है, वो वेबसाइट आपके Country यानी की देश में उपलब्ध है भी या नहीं |
बता दे कि आपको जो Code type करने के लिए कहा जाएगा उसको 10-15 सेकंड के अन्दर आपको उस जगह पर type करना है, वहीँ आपको बता दे कि कुछ ऐसी भी वेबसाइट होती हैं जिनमे की आपको यह काम करने के लिए कोई भी time limit की जरुरत नहीं होती है | तो आइये जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं लेकिन आपको आज हम कुछ चुनिंदा वेबसाइट को एक-एक करके जानते हैं.......
3. Freelancing
Freelancing Earn Money Online without investment hindi |
आपको बता दे कि आज के समय में ऑनलाइन Earning के बहुत सारे स्रोत हैं उनमे से ही इ यह भी Freelancing के जरिये पैसे भी कमाये जा सकते हैं | आपको बता दे कि सरल शब्दो में जब आप किसी भी company में जॉब करते है तब वो company आपको आपके काम के हिसाब से हर महिना वह कंपनी आपके काम के बदले आपको salary देती है |
Freelancing का आज के समय में मतलब यही होता है कि जो काम आप अपने हिसाब से उस company के लिए कर सकते हो | उस काम को आपको अपने घर बैठे ही करना होगा लेकिन आप याद रखिये कि आपमें कुछ ऐसी भी skills होनी चाहिए जिनमे आप बहुत अच्छे से वो काम को आप अच्छे ढंग से कर सकते हो और उस काम में आप Expert भी हो |
Freelancing का आज के समय में मतलब यही होता है कि जो काम आप अपने हिसाब से उस company के लिए कर सकते हो | उस काम को आपको अपने घर बैठे ही करना होगा लेकिन आप याद रखिये कि आपमें कुछ ऐसी भी skills होनी चाहिए जिनमे आप बहुत अच्छे से वो काम को आप अच्छे ढंग से कर सकते हो और उस काम में आप Expert भी हो |
Example :- Web Designing, Graphics Designing or Any Creative Work,Typing, Hindi Typing, Logo Maker, Language converter, Microsoft Excel,Microsoft Word,Microsoft PowerPoint इत्यादि जैसे हजारो काम आपको आज के समय में Internet पर मिल जायेगा जिसको आप लोग अपने Experience के हिसाब से उसको कर सकते हैं और आज के समय में पैसे कमा सकते हैं | आपको बता दे कि आज के समय में इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो Freelancer को ढून्ढ रहे होते है |
आज मैं आपको INTERNET के माध्यम से आपके लिए कुछ ऐसी websites बताऊंगा जहॉ पर आप आसानी से अपनी Profile को बना कर Freelancing का काम शुरू कर सकते है | बता दे कि ये सभी ऐसी websites है जहाँ पर बहुत सारे लोगो को अपना बहुत सारा काम करवाना होता है और वो लोग उसके लिए ऐसे लोगो को ढून्ढ रहे होते है |
जिनके पास वो काम करने की skill हो और उनको उस काम में काफी Experience होता हैं | तो आइये जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं लेकिन आपको आज हम कुछ चुनिंदा वेबसाइट को एक-एक करके जानते हैं.......
आज मैं आपको INTERNET के माध्यम से आपके लिए कुछ ऐसी websites बताऊंगा जहॉ पर आप आसानी से अपनी Profile को बना कर Freelancing का काम शुरू कर सकते है | बता दे कि ये सभी ऐसी websites है जहाँ पर बहुत सारे लोगो को अपना बहुत सारा काम करवाना होता है और वो लोग उसके लिए ऐसे लोगो को ढून्ढ रहे होते है |
जिनके पास वो काम करने की skill हो और उनको उस काम में काफी Experience होता हैं | तो आइये जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं लेकिन आपको आज हम कुछ चुनिंदा वेबसाइट को एक-एक करके जानते हैं.......
आपको बता दे कि आज के समय में अगर पैसो के बारे में देखा जाए, तो आप इतना पैसा कमा पायेंगे कि जितना आपने कभी अपने जीवन में सोचा नहीं होगा | बस आपको सही से काम करना आना चाहिए हो सकता है | आपको पहला Order मिलने में ज्यादा वक्त लग जाए, लेकिन बता दे कि आपको अगर एक बार आपको orders मिलने शुरू हो जायेंगे, तो बस समझ लो की आप बहुत सारा पैसा कमाने वाले हो | क्योंकि मैंने जो websites बताई है, उन पर हर एक काम के आपको खूब ढेर सारा पैसा दिया जाता हैं |
वहीँ अगर उस लिंक से कोई भी व्यक्ति उस Product को खरीद लेगा, तो आपको उसके हिसाब से commission मिलेगा, जो की आप उसको अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं| आपको बता दे कि अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आपको Affiliate Marketing करने में बहुत ही आसानी होगी, आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की help से उस Product के लिंक को लगा कर आसानी से बेच सकते है |
आपको बता दे कि आज के समय में बहुत सारे लोग अभी लाखो रूपए सिर्फ Affiliate Marketing से कमा रहे है| तो अगर आप भी Affiliate Marketing से अच्छा ख़ासा पैसा कमाना चाहते हो, तो उसके लिए सबसे पहले एक ऐसी वेबसाइट ढूँढनी होगी, जिसमे Affiliate Marketing प्लान अभी शुरू है और उनका commission rate भी बहुत अच्छा हो |
आप उस वेबसाइट पर जा कर Sign up करने के बाद आपको product के offers में से किसी भी एक Product का लिंक अपने सभी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को भेज देना है | बता दे कि जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा आपको सोशल मीडिया पर आपको उस लिंक को भेज देना है | अगर आपके पास ब्लॉग है. तो उस product के बारे में जानकारी लिख के निचे उस product का लिंक ऐड कर देना है |
तो इस तरह से आप Affiliate Marketing को आसानी से करके बहुत ढेर सारा आप अपने पास पैसा कमा सकते है | तो आइये जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं लेकिन आपको आज हम कुछ चुनिंदा वेबसाइट को एक-एक करके जानते हैं.......
4. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing Make money Online without Investment in Hindi |
Affiliate Marketing भी आज के समय में Interenet पर एक पैसे कमाने का आसान तरीका है | जिससे आप किसी के भी कंपनी के या फिर अपने Individual के Products को बेच कर पैसे कमा सकते हो | आपको बता दे कि आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी websites हैं | जैसे:- Flipkart, Amazon, Snapdeel, Mantra इत्यादि कंपनी के आप इनके Affiliate Marketing Programm को ज्वाइन क्र सकते हैं और अपने काम को स्टार्ट कर सकते हैं |
आपको बता दे कि आप इन सभी कंपनी के वेबसाइट पर जा कर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसको भर कर आप आसानी से sign up करना होता है और आपको उनके प्रोडक्ट्स सोशल मीडिया के ज़रिये ये आपको उन सभी प्रोडक्ट के लिंक प्रोवाइड करवाते है जिनको आओ शेयर करके बेचने होते है | बता दे कि आप जो प्रोडक्ट को सेलेक्ट करेंगे उसकी यह सभी कंपनी आपको अपना उस Product की एक लिंक दी जायेगी वही आपको शेयर करना होता हैं |वहीँ अगर उस लिंक से कोई भी व्यक्ति उस Product को खरीद लेगा, तो आपको उसके हिसाब से commission मिलेगा, जो की आप उसको अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं| आपको बता दे कि अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आपको Affiliate Marketing करने में बहुत ही आसानी होगी, आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की help से उस Product के लिंक को लगा कर आसानी से बेच सकते है |
Affiliate Marketing |
आप उस वेबसाइट पर जा कर Sign up करने के बाद आपको product के offers में से किसी भी एक Product का लिंक अपने सभी सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को भेज देना है | बता दे कि जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा आपको सोशल मीडिया पर आपको उस लिंक को भेज देना है | अगर आपके पास ब्लॉग है. तो उस product के बारे में जानकारी लिख के निचे उस product का लिंक ऐड कर देना है |
तो इस तरह से आप Affiliate Marketing को आसानी से करके बहुत ढेर सारा आप अपने पास पैसा कमा सकते है | तो आइये जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं लेकिन आपको आज हम कुछ चुनिंदा वेबसाइट को एक-एक करके जानते हैं.......
5. Money Earning Apps
Android Apps Make Money Online without investment in Hindi |
आपको बता दे कि आज के समय में हर एक इंसान के पास एंड्राइड फ़ोन है, लेकिन क्या आपको पता है हम कुछ एंड्राइड Apps की मदद से पैसे भी कमा सकते है | तो चलिए जानते है आज के समय में वो कौन से ऐसे Apps हैं जिनसे हम पैसे कमा सकते है |
1. Loco
आपको बता दे कि इस App में आपको आसानी से Quiz को खेल कर पैसे कमा सकते हो | बता दे कि आप हर दिन 1:30 बजे आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे, जिनका आपको सही से जवाब देना है और आप जितने भी सही जवाब आप दोग | आपको उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे |
आपको बता दे कि इस App में आपसे Quiz में कुछ Bollywood, Sports, General Knowledge इससे related सवाल आपसे पूछे जायेंगे | जिनका आपको सही जवाब दे कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं |
2. Earn Talk time
आपको बता दे कि इस App से आप अपने दोस्तों को आसानी से invite करके और साथ ही साथ कुछ task को पूरे करके भी आसानी से पैसे कमा सकते है और कमाए हुए पैसो से आप अपने Mobile के recharge, Bill Payment, Dish Recharge इत्यादि कई तरह से अपने पैसे को withdraw कर सकते है |
Earn Talk time
3. MCent Browser
आपको बता दे की ये एक Browser App है जहाँ पर आप Internet को Surf करके कुछ पैसे कमा सकते हो | यहाँ पर जितना आप internet को surfing करोगे | उतने आपको पैसे मिलते है और साथ ही साथ इसमें Referral Programme भी है | जहाँ से आप अपने दोस्तों को invite करके भी पैसे कमा सकते हो |
तो दोस्तों आज हमने कुछ ऐसे तरीके देखे जिनकी मदद से हम आज के समय में बहुत ही आसानी से Make Money Online Without investment से पैसा को कमा सकते है | तो आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी | अगर आपको इस पोस्ट के बारे में सवाल पूछने है या अपना अनुभव बताना है तो आप निचे comment करके हमे बता सकते है |
आपको अच्छा लगा ! तो शेयर जरुर करें |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.