SEO (Search Engine Optimization) क्या हैं और SEO (Search Engine Optimization) कैसे काम करता हैं ?

SEO (Search Engine Optimization) क्या हैं और SEO (Search Engine Optimization) कैसे काम करता हैं ?
SEO (Search Engine Optimization) क्या हैं और SEO (Search Engine Optimization) कैसे काम करता हैं ?

SEO (Search Engine Optimization) क्या है और यह नये ब्लॉग के लिए क्यों और कितना जरुरी हैं ? यह आज के समय में नए ब्लॉगर का सबसे पहला सवाल होता है | यह सवाल अक्सर नये ब्लॉगर को हमेशा परेशान करता हैं | आपको बता दे कि आज के इस नए Digital युग में आपको किसी के सामने आना हैं तो आपको सबसे पहले इंटरनेट के माध्यम से Online आना पड़ेगा | यही एकमात्र जरिया हैं जिसके माध्यम से आप कम समय में एक साथ करोड़ो  लोगों से आसानी से कनेक्ट या जुड़ सकएँगे |

आपको बता दे कि आज के समय में इंटरनेट पर हज़ारों या लाखों तरीके है जिसके माध्यम से आप एक साथ कई लोगों से कनेक्ट हो सकते है, आपको बता दे कि यहाँ पर आप चाहे तो YouTube पर वीडियो को Upload करके लोगो से जुड़ सकते हैं | यह फिर आप अपने Contents या Article को अपने वेबसाइट पर लिख कर बहुत ही कम समय में लोगो से जुड़ सकते हैं |

SEO (Search Engine Optimization)
SEO (Search Engine Optimization)

लेकिन आपको बता दे कि ऐसे करने के लिए आपको Google के पहले Page पर अपने वेबसाइट को लाना होगा जिससे कि यूजर टॉपिक को सर्च करे तो आपको वेबसाइट सबसे ऊपर रैंक करें , किन्तु ऐसा करने के लिए आपको अपने वेबसाइट का SEO (Search Engine Optimization) अच्छे ढंग से करना होगा जिससे की आपकी यह वेबसाइट Google के पहले Pages पर रैंक करे जिससे की आपकी ये वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा यूजर आये और यह वेबसाइट पर आपको अच्छा Traffic मिल सके |

लेकिन आपको बता दे कि ये काम इतना आसान नहीं हैं जितना आप सोच रहे है या फिर लोग जो कहते हैं | इसके लिए आपको काफी मेह्नत करनी होगी तरह-तरह के सेटिंग को आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर करना होगा जिससे की आपके ब्लॉग या वेबसाइट का SEO (Search Engine Optimization)हो सके |

What is SEO in Hindi
What is SEO in Hindi

बता दे कि अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए आपको अपने Article का सही ढंग से SEO करना होगा | यानी की उसका सही ढंग से Optimized करना होगा, जिससे वो पोस्ट Search Engine में अच्छे ढंग से रैंक हो सके और इसकी प्रक्रिया को ही इंटरनेट की भाषा में SEO कहते हैं | वही आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SEO किसे कहते हैं (What is SEO in Hindi) और कैसे करें के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे |

दोस्तों पिछली लेख में हमने जाना था कि Make Money Online Without Investment In Hindi / Earn money online / घर बैठें पैसा कैसे कमाये ? Blogging भी एक ऐसा Platform हैं जिस पर घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं |

Technicalhiman56.blogspot.com में मैंने आपको बहुत सी जानकारियां दी हैं जो आपके जीवन में बहुत काम की हैं और आपको ब्लॉग को सफल बना देगा |

1. SEO का फुल फॉर्म क्या हैं ?

आज के समय में इंटरनेट पर दो तरह के लोग होते हैं, एक वो  अपनी जरुरत की चीज़ो को Google पर सर्च करते है और उसका Answer जानते है और दूसरे वो लोग जो अपने ज्ञान को दूसरे को देते है कई माध्यम से जैसे कि Youtube पर वीडियो को बना कर या फिर अपने website पर Article को लिख कर | आपको बता दे कि जो लोग इंटरनेट पर अपना वेबसाइट को बनाते है वो लोग अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए अच्छे ढंग से seo करते है, जिससे की उनकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा रैंक हो और उनके वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके | 

आज के समय में इस SEO का मतलब होता हैं कि Search Engine Optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) आपको बता दे कि इंटरनेट पर SEO का आज के समय में बहुत ज्यादा महत्व हैं बिना इसके एक वेबसाइट या ब्लॉग बेजान जैसा लगता हैं | 

2. SEO क्या हैं - What is SEO in Hindi 

SEO क्या हैं

SEO क्या हैं 

SEO या Search Engine Optimization एक ऐसी तकनीक है, जिससे हम अपने page या website को किसी भी Browser या सर्च इंजन में Top पर लाते हैं | सर्च इंजन क्या हैं  ये हम सभी को पता है आज के समय में पूरी दुनिया में Google सबसे Popular Search Engine हैं | इसके अलावा Bing,Yahoo जैसे और भी सर्च इंजन आज के समय में मौजूद है, SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग को किसी भी सर्च इंजन में Top पर NO. 1  Position पर रख सकते हैं | 

जैसे मान लीजिए हम Google पर जा कर कुछ भी Keyword Type करके सर्च कर रहे है तो उस Keyword से Releted जितने भी Content  होते हैं वो Google हमको दिखा देता है | ये Content जो हमको नज़र आते हैं वो सभी इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग के होते हैं | 

जो Result हमको सबसे ऊपर दिखाई देता है वो सभी गूगल पर SEO के माध्यम से No.1 Rank पर हैं | तभी वो सबसे ऊपर आज के समय में इंटरनेट पर मौजद इतने वेबसाइट के बाद भी अपनी जगह बनाये रखा है, No.1 पर है मतलब कि वो वेबसाइट या ब्लॉग में SEO का बहुत अच्छा इस्तेमाल हुआ हैं | जिससे की उसमे सबसे ज्यादा Visitors आते है जिससे की वो ब्लॉग आज के समय में इतना मसूर हैं | 

Seo हमारे ब्लॉग को Google के NO.1 पर रैंक करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता हैं | ये एक ऐसी तकनीक है जो आपके वेबसाइट को आज के समय में किसी भी Search Engine में Top पर रैंक करने में मदद करता हैं | जिससे कि Search Result में आने की वजह से किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर जयादा से ज्यादा Visitor आते हैं | 

आपको बता दे कि आपका Website Search Result में सबसे ऊपर है तो Internet यूजर सबसे पहले उस पर ही Click करेगा या visit करेगा | जिसकी वजह से आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आने की सम्भावना बढ़ जाती है और आपकी इनकम भी अच्छी होने लगती हैं | बता दे कि आज में अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ाने के लिए SEO (Search Engine Optimization) का इस्तेमाल करना बहुत ही अहम मन जाता हैं | 

3. Types of SEO in Hindi 

आज के समय में इंटरनेट पर किसी Website के लिए SEO (Search Engine Optimization) बहुत ही जरुरी हैं जिसकी वजह से कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग किसी भी सर्च इंजन में Top पर रैंक करता हैं | आज के समय में SEO (Search Engine Optimization) दो प्रकार के होते हैं | एक है ON Page SEO और दूसरा है Off Page SEO. इन दोनों का काम बिलकुल अलग है चलिए यह भी जान लेते है हम सब.......

1. On Page SEO 
2. Off Page SEO
3. Local SEO

1. On Page SEO 

On Page SEO का काम आपको बता दे कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट में होता हैं कि अपने Website को ठीक तरह से Design करना जो SEO Friendly हो | Seo के Rule को Follow कर अपने Website में Template का इस्तेमाल करना, अच्छे Content को लिखना और उनमे अच्छे Keyword का इस्तेमाल करना जो कि सर्च इंजन में सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किया जाता हो | 

Keyword का इस्तेमाल किसी भी पेज में सही जगह करना जैसे कि Post के Title, Meta description, Content, Tags इत्यादि में इस्तेमाल करना जिससे की आपके वेबसाइट या पोस्ट को किसी भी search engine को आसानी से समझ में आ सके |  ताकि आप Content किसके ऊपर लिखा गया है और जल्दी से आपके वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन पर रैंक करने में मदद मिल सके जिससे कि आपके वेबसाइट पर बहुत ही अधिक Traffic आ सके | 

On Page SEO कैसे करें ?

आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे तकनीक के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से हम अपने Blog या Website को किसी भी Search Engine में रैंक करने के लिए उसका On Page SEO अच्छे तरीके से कर सकते हैं | 

1. Website Speed 

Website Speed आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है SEO की दृष्टि से, आपको बता दे कि एक Survey में पाया गया है कि किसी भी Visitor ज्यादा से ज्यादा 5-6 सेकंड ही किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर रहता हैं |  







Post a Comment

0 Comments