Website Blog Ki Loading Speed कैसे बढ़ाये Blog speed बढ़ाने के 15 Tips

Website Blog Ki Loading Speed कैसे बढ़ाये Blog speed बढ़ाने के 15 Tips - जिससे की आप अपने हिन्दी ब्लॉग या वेबसाइट पर बस कुछ ही स्टेप को फॉलो करके आप बढ़ी ही आसानी से अपने वेबसाइट का speed या फिर आप उसका Page Speed को आसानी बढ़ा सकते है | तो जैसा कि आप लोग अच्छे से जानते है कि आज के समय में किसी भी ब्लॉगर को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Google या फिर किसी भी सर्च इंजन से Organic Traffic लाने के लिए उसको सबसे पहला जरुरी काम अपने Blog की speed को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना होता है |

आपको बता दे कि जब तक हम अपने Website की लोडिंग Speed को अच्छी नही करेंगे, तब तक हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आ पायेंगे | इसकी वजह से हमारे वेबसाइट का लोडिंग स्पीड कम रहेगा और इसकी वजह से हमारा वेबसाइट किसी भी यूजर के मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर Time लेगा और उसमे ज्यादा देर से खुलेगा | इसी कारण वश हमारे Blog या website पर Organic या फिर कोई सा भी ट्रैफिक नही बढेगा |

आपको बता दे क्योकि कोई भी Visitors जब कभी कहीं से भी हमारे वेबसाइट पर आता है और उसके मोबाइल या फिर कंप्यूटर में हमारी website का पेज Open होने में ज्यादा देर लग जाता है तो वा उस समय वेबसाइट को छोड़कर दुसरे किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर चला जाता है | जो आज के समय में हमारे लिए बिलकुल भी अच्छा नही है और जैसा कि आप लोग जानते है आज के समय में बिना Traffic के कोई भी ब्लॉग या फिर वेबसाइट Success नही कर पाते है |

आपको बता दे कि आज के समय में किसी भी ब्लॉगर को अपने वेबसाइट कि Better Ranking को पाने के लिए उसको अपने Website की Page Speed को 80 से 95 के बीच में होनी चाहिए | बता दे कि आज के समय में Google ने भी Blog की speed को भी अपने Algorithm में जोड़ा है | जिससे कि किसी भी Visitors को कोई भी Fast Loading Site ही बहुत पसंद आती है और वो दोबारा उसी Site पर भविष्य में आना पसंद करेगा | आपको बता दे कि आज के समय में आपको अपने Website या Blog को fast Loading के लिए उसको Optimize करना शुरु कर देना चाहिए |

How to Increase Website Speed loading in Hindi? तो क्या आप लोग जानते है कि आज के समय में किसी भी website और Blog पर Traffic नहीं आने का सबसे बड़ा कारण क्या होता है वह है किसी भी वेबसाइट का Fast Loading का ना होना | आप ही सोचिए एक बार कि आप अगर कोई भी वेबसाइट पर जाते है तो आप कोण सी साइट को पसंद करेंगे fast open होने वाली site को पसंद करते हैं की slow loading वाली site को, तो  आज के समय में कोई भी visitors क्यों ऐसा नहीं करेंगे |

आपको बता दे कि आज के समय में कोई भी Visitors भी इंटरनेट पर fast loading open वाली ही website को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं | क्योंकि जैसा आप लोग भी जानते है कि आज के समय में लगभग 60 से 70% लोगों के पास उनके मोबाइल में slow 2G Internet ही रहता है | आप लोग यह भी जानते है कि कोई भी मोबाइल में 2G connection में fast loading वाली वेबसाइट भी बहुत देर से ही open होती है और तो और कोई भी slow site और भी उसमे बहुत देर से ही open होगी |

Website ki Speed Slow क्यों होती हैं? (How to Increase website Speed Loading in Hindi)

  • Website Page Size का बड़ा होना | 
  • Website Template का Mobile-Friendly (AMP) का ना होना | 
  • Website के पोस्ट का Image Size का बड़ा होना | 
  • Website पर Google AdSense या फिर other ads को ज्यादा लगाना | 
  • Website का सही ढंग से Optimize का ना होना | 
  • Website में HTML, JavaScript & CSS Code Uncompressed होना | 
  • Website में Advance Features या फिर Widget का ज्यादा मात्रा में use करने से site की loading speed slow हो जाती है | 
  • Website में background-image को set करने की वजह से स्पीड slow 
  • other

Website ki Page Speed ko Badhane ke Tips in Hindi

Website ki page speed ko badhane ke tips in hindi आज के समय में किसी भी ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाने के लिए बहुत सारे Tips नीचे Hindi में दी गयी हैं | आप बस नीचे दिए गये छोटे-छोटे Steps को Follow करते हैं तो यकीन मानिये मेरा छोटे-छोटे काम से भी आपकी Website या Blog के Speed के लिए काफी हैं |

1. Compress Code को करके अपने Website (Blog) की स्पीड बढ़ाएं

आपको बता दे कि आज के समय में एक Blogger को अपने website या फिर blog के speed को बढ़ाने के लिए अपने वेबसाइट के सभी code को compress करना होता है अगर code compress नहीं है तो आपको बता कि यह आपके लिए तो बहुत अच्छा हो सकता है लेकिन ये कोई भी नए पुराने user और visitors के लिए अच्छा बिलकुल भी नहीं है | आपको बता दे कि इससे आपके page की website कि loading बहुत slow हो जाती है |

तो आपको इसके लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप अपने website की speed को बढ़ाने के लिए अपने वेबसाइट के कोड को आप HTML compressor से उसकी age की size को को कम करके अपने Blog की loading को आप बहुत ही fast कर सकते हैं | आपको बता दे कि HTML Compressor से आप अपना HTML, JavaScript, CSS जैसे कोई भी कोड की साइज को आप कम करके अपने Website या Blog की Loading Speed को आप आसानी से बढ़ा सकते हैं- HTML compressor

Post a Comment

0 Comments