Reprint Pan Card : पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे कराये – pan card reprint kaise kare and Pan Card Online

Reprint Pan Card : जैसा कि आप लोग जानते है कि आज के समय में हमारे कोई सा भी काम हो उसमे हमको अपना Document जैसे की:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, स्कूल डॉक्यूमेंट इत्यादि को लगाना हो तो हमको अपने डॉक्यूमेंट को उसमे लगाना होता हैं | तो आपको बता दे कि कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे डॉक्यूमेंट में बहुत सारे चीज़ गलत हो जाता है जिसकी वजह से हमारा काम कई बार नहीं हो पता हैं |

तो कई बार आप लोग बहुत परेशान हो जाते है और उन सभी Document में अपना गलत हुई चीज़ को सही (Correction) करवाते है | बता दे इसी में हमारा सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट Pan Card को भी सही करवाते हैं |

pan card reprint
pan card reprint
तो अगर आप भी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के द्वारा बनवाया है और आपको अपने pan card कि फिजिकल कॉपी अगर चाहिए तो आप अपने pan card को दोबारा reprint भी करा सकते है | आपको बता दे कि आप अपने reprint pan card को इंटरनेट के माध्यम से Government की Official Website nsdl और uti की एक सर्विस है, जिसकी मदद से आप अपने Pan Card को दोबारा रीप्रिंट करा सकते है |

आपको बता दे कि इसकी सबसे अच्छी बात हमको लगती है कि आपके द्वारा किये गए अपने Reprint Pan Card को सीधे ये आपके घर पर बाई पोस्ट के द्वारा भेज देते है जो कुछ ही दिन में आपके पास आ जायेगा | बता दे आप अपने pan card को reprint service  से uti आपको प्रोवाइड कराता है | आपको बता दे कि अपने इस पैन कार्ड को nsdl या फिर pan card reprint uti से भी करा सकते है |

Document Required to Reprint Pan Card

आपको बता दे कि आज के समय में हमको अपने पैन कार्ड को इंटरनेट के माध्यम से दोबारा Reprint करवाने के लिए Online के Process में हमको अपना कुछ Document को लगाना होता हैं जिसकी मदद से हम अपने Pan Card को दोबारा बहुत ही आसानी से Reprint करवा सकते हैं |  
  • pan card number
  • Aadhar card number
  • Aadhar linked mobile number
  • OTP 

Step #1.

आपको बता दे कि अपने pan card reprint कराने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की Website इस लिंक पर Click here और UTI की वेबसाइट के लिए इस लिंक पर Click here 

pan card reprint kaise kare
pan card reprint kaise kare

  1. pan card reprint kaise kare

Step #2. आपको बता दे कि अपने पैन कार्ड को दोबारा reprint करने के लिए आपको इस पेज पर आने के बाद अपने pan card को दोबारा reprint कराने के लिए आपको इनमे पूछी गयी सभी डिटेल्स को एक दम सही-सही भरना हैं बिना कोई गलती करें | जिससे आपको बाद में कोई परेशानी न हो |

Pan Card
Pan Card 
बता दे आपको इसमें अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि और अपने GST नंबर इत्यादि को इस फॉर्म में भरने के बाद आपको सबसे निचे दिए गए captcha को उस बॉक्स में भरकर निचे सबमिट वाले Button पर Click करना होगा | इसके बाद आपके सामने ये एक नया पेज आ जायेगा |

2. pan card reprint

Step #3. आपको बता दे कि यहाँ पर आपको अपना पूरा घर का एड्रेस आ जायेगा, जहाँ पर ये pan card reprint हो कर आपके सीधे घर पर बाई पोस्ट के द्वारा आ जायेगा | बता दे कि आप इसमें दिये गए इस एड्रेस को आप बिलकुल भी चेंज नहीं कर सकते है |

अब यहाँ पर बता दे आपको एक OTP की ज़रूरत पड़ेगी अपने उस pan card को दोबारा reprint कराने के लिए, इसके बाद आपको OTP के लिए आपने ईमेल ID या फिर अपने मोबाइल नंबर या फिर दोनों को आप इसमें सेलेक्ट कर सकते है, अब इसके बाद आपको इसमें दिए गए Generate OTP पर क्लिक करना होगा |



Pan Card Reprint Online
Pan Card Reprint Online 
Step #4. आपको बता दे कि इसके बाद आपको उस OTP को इसमें दिए गए बॉक्स में डालना है और आपको इसके बाद अपने Pan Card को दोबारा Reprint करवाने के लिए सरकारी फीस इसमें आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा |

अब आपको अपने pan card reprint कराने के लिए, सबसे पहले पेमेंट करने के बाद आपको निचे दिए गए सबमिट पर क्लिक कर देना है और अब आपका pan card reprint होकर सीधे बाई पोस्ट आपके एड्रेस पर कुछ दिनों के अंदर आ जायेगा |

बता दे आपको इसके लिए maximum 30 दिनों का टाइम लगेगा और minimum एक हफ्ते के अन्दर भी ये आपके एड्रेस पर बाई पोस्ट आ सकता है, बता दे आपको ये Delivery आपके एड्रेस या फिर लोकेशन पर depend करता है, अगर आपका घर शहर में हो तो थोड़ा जल्दी यह आपके घर पर आ जायेगा और यदि आपका घर गाँव में काफी अंदर है तो आपको  थोड़ा सा टाइम देना होगा यह आपके घर पर आने में थोड़ा समय लगा देगा |

Post a Comment

0 Comments