एक नया ब्लॉग कैसे शुरू करे |
आज के समय में इन्टरनेट पर आप एक ब्लॉग बनाकर और उसमे पोस्ट या आर्टिकल लिखकर आप अच्छा नाम और साथ ही उससे पैसा भी कमा सकते है, आज के टाइम में ब्लॉग लोगो का एक अच्छा पार्ट टाइम और रियल वर्क भी है जिसमे आपको थोडा वर्क करके घर बेठे पैसा मिल सकता है. इस आर्टिकल में एक ब्लॉग कैसे शुरू करे इसके बारे में एक अच्छे तरीके से बताया गया है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े इसमें आपको निम्नलिखित कुछ स्टेप को बताया गया है.......
एक नया ब्लॉग को शुरू करने के लिए की क्या- क्या करना होगा |
आज के समय में एक नया ब्लॉग को शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ चीज़ो की आवश्यकता होती है जैसे कि सबसे पहले आपको एक जीमेल आई डी अपना खुद (Personal) का होने चाहिये|अब यह जीमेल आई डी आपकी खुद की भी हो सकती या फिर आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड भी एक अलग जीमेल आई डी बना सकते है|
अब आप एक जीमेल आई डी बना लिए है तो अब आपको यह Decide करना है की आप जो ब्लॉग को शुरू करने वाले है उसको आप कहा से शुरू करेंगे यानी कि एक ब्लॉग को इंटरनेट पर लिखने के लिए कुछ वेबसाइट होती है जैसे कि गूगल की अपना एक फ्री में वेबसाइट Blogger.com या फिर Wordpress.com इत्यादि जैसे कुछ वेबसाइट होती है | अब आप एहसनफिर्म केर लीजिए की आप ब्लॉग या फिर आर्टिकल को लिखने के लिए कोनसी वेबसाइट पैर शुरुआत करेंगे |
2. अब आपको एक ब्लॉग या आर्टिकल को लिखने के लिए सबसे पहले अपने भाषा को सेलेक्ट करना होगा:-
अब आपको एक ब्लॉग या आर्टिकल को लिखने के लिए सबसे पहले अपने भाषा को सेलेक्ट करना होगा |
आज के समय में एक नया ब्लॉग को शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले आपको यह Decide करना है कि आपको ब्लॉग किस भाषा (Language) में शुरू करना है. आज के समय में हिंदी में कम लोग ब्लॉग पर आते है और इंग्लिश में बहुत आते है क्यूंकि जैसा की आप जानतेह है कि इंग्लिश ज्यादा लोग जानते है तो अगर आपको अगर इंग्लिश आती है तो आप अपना ब्लॉग को इंग्लिश में ही शुरू करिये वरना आपके लिए हिंदी भी बेस्ट है |
आज के समय में बहुत लोग रीजनल भाषा में भी आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को सुरु केर सकतेह है और आपको बता दे कि आज के समय में लोग रीजनल भाषा में जैसे कि पंजाबी ,तेलुगु ,मारती,अवधी ,राजस्तानी या फिर आप इंटरनेशनल रीजनल भाषा जैसे कि जर्मन ,फ्रांसीसी ,नेपाली,बांग्ला ,रुसी ,चाइनीज़ ,जापानी या उर्दू जैसे तमाम इंटरनेशनल भाषा में आप आज के समय में एक नया ब्लॉग को सुरु केर सकते है |
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/google-pinterest-keen-app.html
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/google-pinterest-keen-app.html
3. अब आप भाषा सेलेक्ट कर लिए तो आपको यह तय करना है कि आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को किस Topic पर शुरू करेंगे :-
अब आप भाषा सेलेक्ट कर लिए तो आपको यह तय करना है कि आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को किस Topic पर शुरू करेंगे |
अब आप अपने वेबसाइट के लिए एक जीमेल आई भी बना लिए है और आप अपने भाषा को भी सेलेक्ट कर लिए हैं | तो अब इसके बाद आपको अपने इंटरेस्ट या मनपसन्द से रिलेटेड एक टॉपिक या फिर निच (Nich) को सेलेक्ट करना होगा | जिसके ऊपर आप अपने आर्टिकल को बहुत ही अच्छे ढंग से लिख सखेगें और आपको बता दे कि टॉपिक सेलेक्ट करते समय यह देखना होगा कि किसमे आपको जानकारी है और आप किस टॉपिक पर हफ्ते में एक या दो आर्टिकल को लिख सकते है |
आप एक नए ब्लॉगर है तो आप इस टॉपिक पर भी ब्लॉग या फिर आर्टिकल को शुरू कर सकते है जैसे:- टेक्नोलॉजी, कानून, सेहत, पॉलिटिक्स, रिव्यु, ट्रेवल, बॉलीवुड, फाइनेंस और ब्लॉग्गिंग,न्यूज़ गैजेट्स ,हॉलीवुड ,ट्रॉलीवूड ,देश और दुनिया ,पढाई के बारे में, टिप्स एंड ट्रिक्स ,मोबाइल के फीचर के बारे में इत्यादि | जिसमे भी आपको अच्छी जानकारी हो उस पर आप अपने ब्लॉग को शुरू कर सकते है बल्कि आप उस टॉपिक के लिए इन्टरनेट से आईडिया भी ले सकते है की क्या और कैसे आर्टिकल को लिखना है |
4. इसके बाद डोमेन और वेब होस्टिंग खऱीदे :-
डोमेन और वेब होस्टिंग खऱीदे |
अब इसके बाद आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदना है| आपको बता दे कि डोमेन आपके या फिर किसी भी यूजर को इंटरनेट पर आपके वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है जैसे की आप लोग देख पा रहे है कि हमारी वेबसाइट का एड्रेस है technicalhiman56.blogspot.com यही होता है डोमेन जो आपको डोमेन रजिस्टार के यहाँ अपना डोमेन रजिस्टर कराना होता है और आपको अपना डोमेन रजिस्टर कराने के लिए उनको एक फीस लगती है,जो आपको देना होता है |
ये आप अपना डोमेन Godaddy वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे और Bigrock वेबसाइट से भी रजिस्टर कर सकते है जिसके लिए यहाँ क्लिक करे और जो डोमेन चाहिए वोह सर्च करिये अगर वहाँ वो डोमेन अवेलेबल है तो उसको फीस दे केर आप अपना डोमेन रजिस्टर कर लीजिये |
डोमेन रजिस्टर करने के बाद अब आपको एक होस्टिंग खरीदनी होगी. आपको बता दे कि इन्टरनेट पर अपने आर्टिकल या ब्लॉग और इमेज को रखने के लिए एक जगह की ज़रूरत पड़ेगी | तो ये जगह आपको खरीदनी होगी जो आप काफी सारी अलग-अलग वेबसाइट से खरीद सकते है | लेकिन आपको बता दे कि इसको बहुत सोच समझ कर खरीदना होता है.क्योंकि आपकी होस्टिंग ऐसी हो जिसकी स्पीड बहुत ही ज्यादा अच्छी और ज्यादा महंगी भी न हो और उनका सपोर्ट भी अच्छा मिले तो उसके लिए या तो आप Interserver की होस्टिंग ले सकते है जिसके लिए आप यहाँ क्लिक करे या फिर आप A2hosting की होस्टिंग भी ले सकते है जिसके लिए आप यहाँ क्लिक करे. बता दे कि आप कोई आलतू फालतू होस्टिंग मत लीजियेगा वरना बाद में आपको पछताना पड़ता है क्यूंकि फिर वेबसाइट को दुसरे होस्ट पर शिफ्ट करना भी एक सर दर्दी होता है |
5. अपने वेबसाइट का पेज बनाना :-
एक ब्लॉगर को सब कुछ करने के बाद बहुत ही जरूरी काम होता है कि अपने वेबस्टी का पेज बनाना |
एक ब्लॉगर को अपने वेबसाइट से रिलेटेड सब कुछ करने के बाद बहुत ही जरुरी वर्क होता है कि अपने वेबसाइट पर अपने ब्लॉग पर पेज बनाने होते है और फिर उसके बाद पोस्ट को लिखना होता है | आपको बता दे कि एक ब्लॉग के पेज और पोस्ट में ये फर्क होता है की एक पेज में आपको केटेगरी या कमेंट आदि का आप्शन नहीं मिलता और ये पेज स्टेटिक होते है ,जबकि पोस्ट में आपको कमेंट और बाकि सारे आप्शन मिलते है. एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ पेज ज़रूर ही बनाने होते है जैसे:- Term & condition और Privacy Policy और Contact,DMCA क्यूंकि ये पेज आपको बहुत ही ज़रूरी है | अगर आपको गूगल का Google Adsense का अप्रूवल लेना हो |
एक ब्लॉगर को अपने वेबसाइट के लिए पेज बनाने का हम आपको बहुत ही शॉट कट तरीका बताने वाले है आज तो दोस्तों आप बहुत ही आसानी से इस पेज को बना सकते है \ इसके लिए सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करे. पैर जा कर नीचे आपको एक ऑप्शन शो करेगा Policy Pages Creator इस पैर आपको हाउ करना होगा और वहा अपनी कुछ इनफार्मेशन को दे केर अपने वेबसाइट के लिए बहुत ही आसानी से पेजेज को बना सकते हैं |
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/twitter-twitter.html
6. अब आपको आर्टिकल लिखना है :-वेबसाइट पेज कैसे बनाये ? |
एक ब्लॉगर को अपने वेबसाइट के लिए पेज बनाने का हम आपको बहुत ही शॉट कट तरीका बताने वाले है आज तो दोस्तों आप बहुत ही आसानी से इस पेज को बना सकते है \ इसके लिए सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करे. पैर जा कर नीचे आपको एक ऑप्शन शो करेगा Policy Pages Creator इस पैर आपको हाउ करना होगा और वहा अपनी कुछ इनफार्मेशन को दे केर अपने वेबसाइट के लिए बहुत ही आसानी से पेजेज को बना सकते हैं |
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/twitter-twitter.html
एक ब्लॉग के लिए सबसे जरुरी चीज़ होता है सब कुछ करने के बाद उस ब्लॉग पैर अपने टॉपिक से रेलेटेड पोस्ट को लिखना |
अब ये पेज बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट लिखिए जिसके लिए आपके पास एक टॉपिक होना चाहिए और उस टॉपिक की category बना लीजिये ,जिससे आपके यूजर को बहुत ही आसानी होगी | एक ही केटेगरी के पोस्ट ढूंढने में,.आपको बता दे कि पोस्ट लिखना बहुत ही आसान है ये आप पहले से वर्ड पैड में या फिर आप ब्लॉगर के अपने एडिटर सेक्शन में लिख सकते है | बता दे कि लिखने के साथ उसमे आप इमेज और लिंक्स भी ऐड कर सकते है इसके बाद आपको SEO के लिए कुछ टैग्स डालने होगे |
आपको बता दे कि सब कुछ लिखने के बाद आपको अपना ज़्यादातर फोकस सही से seo पोस्ट को लिखने पर करना है | आपको हफ्ते में कम से कम एक पोस्ट ज़रूर डालनी है वरना कोशिश करिये की हर दुसरे दिन एक पोस्ट आ जाये ,पोस्ट लिखने के लिए आईडिया और कंटेट आप अपने टॉपिक के हिसाब से विकिपीडिया से, wikihow से या गूगल से ले सकते है | आपको कहीं से भी आर्टिकल कॉपी नहीं करना है लेकिन आप कहीं से पढ़कर उसको आप अपने शब्दों और स्टाइल में लिख सकते है | ये पोस्ट किसी का भी फिर कॉपी नहीं कहलायेगा क्युकी एक टॉपिक पर हजारो आर्टिकल्स आज के समय में नेट पर मौजूद है |
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/mobilephone-micromax-lava-karbon-intex.html
आपको बता दे कि सब कुछ लिखने के बाद आपको अपना ज़्यादातर फोकस सही से seo पोस्ट को लिखने पर करना है | आपको हफ्ते में कम से कम एक पोस्ट ज़रूर डालनी है वरना कोशिश करिये की हर दुसरे दिन एक पोस्ट आ जाये ,पोस्ट लिखने के लिए आईडिया और कंटेट आप अपने टॉपिक के हिसाब से विकिपीडिया से, wikihow से या गूगल से ले सकते है | आपको कहीं से भी आर्टिकल कॉपी नहीं करना है लेकिन आप कहीं से पढ़कर उसको आप अपने शब्दों और स्टाइल में लिख सकते है | ये पोस्ट किसी का भी फिर कॉपी नहीं कहलायेगा क्युकी एक टॉपिक पर हजारो आर्टिकल्स आज के समय में नेट पर मौजूद है |
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/mobilephone-micromax-lava-karbon-intex.html
ब्लॉग को सोशल मीडिया से अटैच करना |
यह भी पढ़े :- https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/technicalhiman.html
#blog #blog kaise likhe #tech news in hindi #tech news #technology #social media #earn money #app news #blogger #blogging
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.