Top 4 Best Seo and Adsense Friendly Blogger Templates for Free

Top 4 Best Seo and Adsense Friendly Blogger Templates for Free दोस्तों के समय में आप लोग जानते है कि कोई भी व्यक्ति को कोई भी प्रश्न या किसी भी चीज़ के बारे में जानना होता है तो आज के इस नए दौर में वह इंटरनेट पर Search करता है और उससे अपने हर एक-एक सवाल का जवाब प्राप्त करता हैं या फिर किसी भी चीज़ के बारे में जनता हैं | आपके जानकारी के मुताबिक बता दे कि इस इंटरनेट पर आज के समय में दो तरह के लोग होते है, पहला वो लोग जो इंटरनेट पर कोई भी टॉपिक को सर्च करते है और उसका जवाब कोई भी सर्च इंजन देता हैं | दूसरे वो लोग जो किसी भी टॉपिक के बारे में अपने ज्ञान व् स्किल की मदद से लोगों के आंसर को लिखते है और देते है |

आपको बता दे कि इस इंटरनेट के माध्यम से जवाब या किसी भी टॉपिक के बारे में लिखने वाले लोग इंटरनेट पर विभिन्न सोशल मीडिया या फिर अपनी खुद की वेबसाइट के ऊपर उस टॉपिक के बारे में लिखते है | बता दे जो लोग अपने वेबसाइट को बनाते है और उस पर टॉपिक के बारे में लिखते है उनको आज के समय में ब्लॉगर (Blogger) कहते है | 

ये Blogger अपने इस वेबसाइट में उसको अच्छा दिखने के लिए उसमे Template का यूज़ करते है और उसको अपने और यूजर के हिसाब से Customized करते है और ये Template ब्लॉगर जगह-जगह से यूज़ करते है और ये वेबसाइट पर Blogger उसमे Advertisement करते है जिससे की उनको Earning हो सके | 

दोस्तों अगर आपको भी आज के समय में Google Adsense का Approval नहीं मिल रहा है तो आप कही न कही अपने उस website पर गलती केर रहे हैं | आपको बता दे कि आज के समय में Google Adsense का Approval नहीं मिल रहा है तो उसका सबसे बड़ा समस्या यह होती है की आपका Template Seo and Adsense Friendly नहीं होता हैं | 

Post a Comment

0 Comments