Search Engine Optimization |
अगर आप भी आज के समय में एक ब्लॉगर है और आप आज के इस डिजिटल दुनिया में मौजूद अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर पहले से और ज्यादा विजिटर या फिर यूजर को बढ़ाना चाहते है, तो बता दे कि आपको ऐसे में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का अच्छे ढंग से SEO (Search Engine Optimization) करना होगा।
तो अगर आप नये हो और आपको अभी अच्छे ढंग से ये नही मालूम है कि SEO कैसे करे, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा ताकि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छे ढंग से मिल सकेगी और आप भी आज के समय में सबकी तरह अपने ब्लॉग पर एक दम से भर-भर के यूजर या विजिटर ला सकते है |
आपको बता दे कि आज के समय में एक नया ब्लॉग बनाना बहुत ज्यादा बड़ी बात नही है बल्कि आज के समय में एक नया ब्लॉग बनाने के बाद जो भी आप उसमे आर्टिकल या फिर पोस्ट लिखे है उसको पढने के लिए अगर आपके वेबसाइट पर यूजर ही नही आये तो इसका क्या मतलब हैं?
तो मान लीजिये आज आपने कोई एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है और जो कि वह आर्टिकल बहुत ही अच्छा Good Quality का पोस्ट है, लेकिन अगर उस पोस्ट पर आज के समय में एक दिन में मुश्किल से 1 या 2 लोग देखने आये तो इससे आपको क्या मिलेगा कुछ भी नहीं?
आपको बता दे कि आज के समय में एक ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग इन दो कारणों से ही बनाया जाता है, एक ये है कि ब्लॉगर का अपने दिल से कोई मैसेज या फिर ज्ञान दुनिया के सामने रखना चाहता है और दूसरा ये होता है कि उसको बहुत फेमस होना है और उसके साथ-साथ उसको ब्लॉग से कुछ पैसे भी कमाए।
आपको बता दे कि इन दोनों ही केस में समय में आपके लिए सबसे जरूरी है कि आपके द्वारा लिखे पोस्ट को लोग आ कर खुद से पढ़े, इसलिए बता दे कि आपके लिए आज के समय में जरुरी है की आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग पोस्ट का अच्छे ढंग से आप seo जरुर करे।
SEO कैसे करे ?
आपको बता दे कि आज के इस डिजिटल दुनिया में SEO का full form होता है कि Search Engine Optimization इसका मतलब ये हुआ कि आप अपने पोस्ट को ऐसे अच्छे ढंग से लिखे जिससे की वह किसी भी सर्च इंजन को और यूजर दोनों लोग को काफी पसंद आये और सर्च इंजन को लगे कि आपका कंटेंट बहुत ही बढ़िया है और दुनिया के तमाम यूजर के सामने बेहतरीन पोस्ट को जरूर दिखानी चाहिए |
तो दोस्तों, SEO में बता दे आपको आज के समय में बहुत कुछ होता है जैसे कि:-
- On page seo kaise kare.
- Off page seo kaise kare.
- YouTube seo kaise kare.
- Blogger ka seo kaise kare.
- On page seo kyu jaruri hai.
आपको कि सबसे पहले आपको कुछ जानकरी दे देता हूँ की अगर आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में नंबर 1 पर रखना चाहते है तो ये ध्यान में रखे की कंटेंट बहुत ही अछि क्वालिटी का होना चाहिए उसका कारण ये है की अगर कभी गलती से आपका ब्लॉग का कोई एक पोस्ट रैंक हो गया और कंटेंट बढ़िया नही होगा तो बाद में गूगल जैसे सर्च इंजन आपके पेज को तुरंत पीछे कर देगा |
इसलिए आपके लिए SEO के लिए आर्टिकल लिखते समय ये भी ध्यान रखे की आपके पोस्ट को यूजर जब पढ़े तो उनको फायदा जरुर मिले |
वैसे तो SEO के लिए बहुत सारे चीजो को ध्यान में रखना होता है जैसे की backlinks या web hosting की quality इत्यादि लेकिन इस पोस्ट में off page नही बल्कि On Page SEO सीखेंगे |
Blog me On Page SEO Kaise Kare:-
- टाइटल में कीवर्ड का उपयोग जरुर करे
- कीवर्ड रिसर्च करे
- ऑल्ट टैग इमेज में जरुर इस्तेमाल करे
- पोस्ट permalink में कीवर्ड इस्तेमाल करे
- H2 मतलब हैडिंग इस्तेमाल करे और कीवर्ड लगाये
- Interlink जरुर करे
Outbond लिंक जरूरी हो तो जरुर लगाये etc. अब इस नही चीजो को एक एक करके समझते है OK?
यह भी जाने : Keyword Research क्या होता है ? वैसे आप मेरे video को भी देख कर समझ सकते है की ये क्या होता है |
Keyword Research Kare
जब भी किसी भी टॉपिक पर आप पोस्ट लिखे तो उसे लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर करे क्योकि अगर बिना कीवर्ड रिसर्च किये आप पोस्ट लिख्नेगे तो इसकी कोई गारंटी नही की आपका पोस्ट गूगल में रैंक होगा इसलिए आपको किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले प्रॉपर keyword research जरुर करे
Write Keyword In Title
आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तो आपका जो main keyword होगा उसको अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में जरुर लिखे ये आपके लिए जरूरी है और एक बात ये की जब भी टाइटल लिखे तो उसको भी स्मार्ट तरीके से लिखे ऐसा नही की सिर्फ कीवर्ड को ही उठा के लिख दिए ऐसी गलती आप नही करियेगा बल्कि आप एक अच्छे लेखक की तरह केवोर्ड को एक हैडिंग के रूप में लिखे |
Enter ALT Tage In Image
आप अगर अपने ब्लॉग पोस्ट में पिक्चर / इमेज का इस्तेमाल कर रहे है तो ये ध्यान दीजियेगा की आप अपने इमेज के alt tag में keyword से related जरुर लिखे वैसे आप alt tag में वही लिखे जो इमेज में दर्शाया गया होगा मतलब की alt tag गूगल इमेज सर्च को ये बताएगा की ये इमेज किस चीज से related है उसके लिए आप alt tag जरुर मेंशन करे
पोस्ट permalink में कीवर्ड लिखे
आप जब भी अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उस particular पोस्ट का एक लिंक होता है और उस लिख को ही permalink कहते है तो ऐसे में जो लिंक create होगा उसको edit करके आप उसके कोशिश करियेगा की कीवर्ड insert कर दे ताकि आपको seo फैक्टर में मदद मिलेगी
कीवर्ड अपने हैडिंग में डाले
जब भी आप कोई पोस्ट लिखते है तो उसमे हैडिंग तो होगा ही और वो हैडिंग H2 या H3 में होगा तो जब भी H2 हैडिंग लिखे तो कम से कम एक हैडिंग ऐसा होना चाहिए जिसमे की कीवर्ड लिखा हुआ हो
ब्लॉग पोस्ट में Interlink
अपने पोस्ट को internlink जरुर करे जैसे की आप इस पोस्ट पर पढने आये तो बहुत सारे ऐसे मेरे पहले से लिखा हुआ पोस्ट है जिसको आप जब तक सर्च नही करते तब तक आप नही पढ़ सकते थे लेकिन मैंने आपके काम को आसान करने के लिए अपने जरूरी टॉपिक को लिखे हुए पोस्ट से लिंक कर दिया हूँ ताकि अगर आपको जरूरत होगी तो आप उसको आसानी से ढूढ़ कर पढ़ सकते है
वैसे बहुत कुछ है जिसको आपको सीखना है जैसे की आगे जा कर OFF Page SEO भी सीखनी होगी लेकिन फिलाहल ये बताईये की क्या आपको ये SEO कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी ? कमेंट में जरुर बताईये और अपने सवालों को भी लिखिए ताकि जबाब दूंगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.