WebP क्या है ? JPEG to WebP कैसे Convert करे and Image Compress kaise kare

webp क्या है
webp क्या है
तो क्या आप लोग ये जानना चाहते है कि आज के समय में WebP क्या है ? और ये क्यों इतना जरुरी है आज के समय में किसी भी Blogger के लिए तो इसका जवाब बहुत ही सरल हैं |

क्योकिं आपको बता दे भविष्य में आने वाला future एक Blogger का यहीं webp पर ही टिका है, क्योकि यहीं किसी भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को किसी भी search engine में रैंक करने में मदद करेगा |

ऐसे में आप सोच रहे होंगें मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ, आखिर यह Webp होता क्या हैं |

तो आप बिलकुल भी गबरायें न मैं आपको इस पोस्ट में Webp से releted बहुत सारी जानकारी दूँगा तो आप बस इस पोस्ट को ऊपर से नीचे ताज जरूर ध्यान से पढ़ें |

आपको मैं बताहूँ कि आप अगर कभी भी किसी पॉपुलर न्यूज़ वेबसाइट या फिर Ecommerce की वेबसाइट के सभी image को देखेंगे तो आप उसमे पाएंगे कि उस image की क्वालिटी तो बहुत अच्छी होती है | लेकिन उस image का Size मात्र सिर्फ आपको 5 KB में या फिर आपको उसका Size 10 KB में ही देखने को मिलेगा | बता दे आप सोचते होंगे कि आखिर ये कैसे ? तो यही चीज मैं आपको इस पोस्ट में समझाने की कोसिस करूँगा |

तो इस पोस्ट को शुरू करने से पहले मैं आपको ये Webp के बारे में बताना चाहूँगा आपको इसको जरूर से जरूर पढ़े |

मैं सोचा आपको बता दे ताकि आपको बाद में ये समझने में परेशानी नहीं होगी | ये webp आखिर आज के इस इंटरनेट के दुनिया में, जितने भी आज के समय में वेबसाइट है उसको webp की जरूरत क्यों पड़ी और अगर आपके पास भी कोई भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग है, तो ऐसे में आपको भी webp को जरुर इस्तेमाल करनी चाहिए |

WebP क्या है ?

WebP बता दे आपको Google के द्वारा अपने Image Format में बदलाव करके एक न्यू image फॉर्मेट को लेकर आया है | आज के समय में जैसे कि बता दे आपके मोबाइल में भी कोई अगर फोटो (Image) होगा तो उसका भी कोई न कोई एक फॉर्मेट होगा | example :- आप PNG या फिर JPEG को ही अब ले सकते है, क्योकि ये दो image फॉर्मेट सबसे ज्यादा पॉपुलर और पुरानी image format है |

बता दे जब कभी आप किसी भी वेबसाइट पर व फिर किसी भी इंटरनेट के पेज को विजिट करते है | तो उस पर आपने देखा होगा की Text के साथ-साथ image भी उसमें रहता है और आप तो जानते है कि आज के समय में image का size हमेशा Text से ज्यादा ही होता है, आपको बता दे कि अब जमाना बदल गया है यहाँ visual represent का है |

ऐसे में कोई भी Blogger अपने वेबसाइट पर ज्यादा से जायदा Traffic को लाने और user को अच्छे Content को समझाने के लिए ज्यादा image को दिखाने की कोशिश किया जाता है |

बता दे अब अगर किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा image मतलब कि ज्यादा फोटो तो ऐसे में उस webpage का size भी पहले से बहुत ज्यादा हो जायेगा | तो अगर आपका webpage का size ज्यादा होगा तो फिर आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम भी बढेगा और उसको रैंक करने में बहुत परेशानी होगी |

Read Also : What is Wordpress  ? हिंदी में जाने

WebP क्यों जरूरी है ?

जैसा कि अब आप लोग तो जानते है कि कोई भी टॉप वेबसाइट का लोडिंग स्पीड आज के समय में बहुत ज्यादा होता है | ऐसे में अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट या फिर ब्लॉग होगा, तो आप भी चाहते होंगे कि आपकी भी वेबसाइट user के mobile या फिर laptop, computer में जल्दी से लोड हो जाये | लेकिन आपको बता दे उसके लिए आपको अपने image को कॉम्प्रेस करके उसका image optimization करना होगा |

आपको बता दे कि आज के समय में Google भी उसी वेबसाइट का SEO improve करेगा, जिस वेबसाइट या फिर ब्लॉग का लोडिंग स्पीड टाइम सबसे कम होगा क्योकि ये फ़ास्ट लोडिंग ही गूगल भी पसंद करता है, तो अब आप ही हमको बताईये की अब आगे क्या किया जायेगा ?

मेरे हिसाब से आप कहेंगे कि इसके लिए हमको अपने image के size को कम कर दिया जाये | लेकिन अब सवाल यहाँ पर ये है कि हम अपनी उस image की size को किस हद तक कम कर सकेंगे ? आपको बता दे एक लिमिट के बाद उससे ज्यादा कम size का image नही होगा तो फिर आप क्या करेगे?

अगर मैं अभी आपसे ये कहुँ कि आपके पास इस समय जो भी image है, उसका size example के लिए 30 KB रखता हूँ और उसको अगर आपके द्वारा 10 KB में कर दिया जाये तो क्या होगा ? तो अब आप ये कहेंगे कि यार इतना कम size ये कैसे होगा ?

Image Compress kaise kare ?

आपको बता दे कि अगर आप भी चाहते है कि आपके पास इस समय जो भी image है उसका size 1% या फिर 2% नही, बल्कि पुरे के पूरे 25% से लेकर 80% तक उसके size को compress कर दिया जाये | वह भी बिना किसी loss के तो क्या होगा ?

इसके लिए आपको दोस्तों, बहुत ज्यादा नहीं बस एक काम करना होगा और वो काम है कि आप अपने image format जो की अब न्यू फॉर्मेट है उसका इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है webp.

Read Also : Backlink क्या होता हैं ? हिंदी में आसानी से सीखे

बहुत ही सही सुना आपने जी हाँ , WebP बता दे आज के इस समय में एक ऐसा image फॉर्मेट है, जो की 30% तक कोई भी JPEG फाइल को compress करता है और तो और 26% तक कोई भी PNG फाइल को compress कर देगा | वह भी आपके image में बिना किसी loss के मतलब की lossless image लेकिन अगर थोडा बहुत loss image compress करेंगे तो इसके माध्यम से 80% तक image को compress किया जा सकता है |

मैं जानता हूँ कि अब आप यह कहेंगे कि यार ये तो बहुत ही गजब व् कमाल का चीज है, तो फिर आखिर हम अपने image को webp में convert कैसे करेंगे ?

webp kya hai
webp kya hai


Convert JPG to WebP

आपको बता दे कि वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर online बहुत सारे ऐसे tools है, जिसके माध्यम से आप अपने image को jpg से webp में बहुत ही आसानी से convert कर सकते है और भी ऐसे वेबसाइट है जहाँ पर आप पहले से ही free online jpeg to webp में convert रहता है |

for example :– squoosh इत्यादि |

Read Also : What is Blog in Hindi ? हिंदी में जाने

How to upload Webp images in WordPress

जैसा कि अब आप लोग तो जान गये है कि Google अपने SERP में उस ही वेबसाइट को जल्दी रैंक करके लिस्ट करता हैं, जिसका आज के समय में इंटरनेट पर उस website का SEO बहुत अच्छा हो और SEO के लिए webpage स्पीड भी इसमें एक फैक्टर है, ऐसे में जो भी Blogger है, आपको बता दे कि इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म WordPress ही है |

तो ऐसे में सभी WordPress यूजर चाहते होंगे कि वो भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर webp image को ही ज्यादा इस्तेमाल करे | लेकिन बता दे आपको की जब भी आप उस पर webp image को अपलोड करेंगे तो वो उसमे अपलोड नही होगा |

आपको बता दे इसका कारण ये है कि फ़िलहाल जब इस पोस्ट को लिख रहा हूँ तब तक ऑफिशियली WordPress अपने प्लेटफार्म पर इस webp image को सपोर्ट नही ही कर रहा है |

अब आप सोचेंगे की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म wordpress webp को सपोर्ट क्यों नही कर रहा है ? तो इसका सीधा जबाब है कि अभी फ़िलहाल सभी ब्राउज़र भी webp image फॉर्मेट को सपोर्ट नही कर रहा है, मतलब की wordpress में webp का सपोर्ट future में या फिर कुछ दिनों में बहुत ही जल्द जरुर आएगा | जब सभी web ब्राउज़र webp image फॉर्मेट को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे तो किसी भी वेबसाइट को ब्राउज़र में रैंक करने में आसानी होगी |

Read Also :- Top 9 Helpful Tips for new Blogger  ? हिंदी में जानें 

webp image download 

अगर आप भी एक blogger है तो आज के समय में आपको अपनी website या फिर ब्लॉग के लिए जरूर ही webp image download करना होता है | तो आप आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है जिस पर आप आसानी से जा कर अपने Niche से रेलेटेड Images को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

आज हम आपको कुछ ऐसे website के लिस्ट को बताने जा रहा हु जिस पर आप अपने webp इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं |


Webp supported browsers

आपको बता दे वैसे तो आज के समय में बहुत सारे इंटरनेट पर browser है लेकिन कुछ ज्यादा पॉपुलर ब्राउज़र ही सिर्फ webp image को अपने system में सपोर्ट करते हैं |

for Example :- बता दे आपको आज के समय में पॉपुलर ब्राउज़र Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge ओर Opera जैसे ब्राउज़र अपने यहाँ JPEG Image का सपोर्ट कर रहे हैं |

अब तो आप बहुत अच्छे से समझ गए होंगे कि आज के समय में Webp क्या हैं ?

Read Also :- Blog को Google Search Console में कैसे डालें ? हिंदी में जानें 

Post a Comment

0 Comments