अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम अब भारत के 35 नए शहरों में हो सक्ता है शुरू, भारत के नये युवा को पार्ट टाइम कमाई करने का अब खुलेगा रास्ता:-
अमेजन इंडिया ने आज देश के 35 से ज्यादा शहरों में अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की है।आपको बता दे कि इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को अमेज़न ने पिछले साल जून 2019 में लॉन्च किया था और कंपनी का कहना था कि इसका लक्ष्य भारत के युवा को पार्ट टाइम काम के अवसर निर्मित करना था।
आपको बता दे कि इस प्रोग्राम के तहत भारत के लोग पार्ट टाइम काम करके अमेज़न के आर्डर के पैकेजेस की डिलीवरी करके वह रोजाना प्रति घंटा 120 रुपये से लेकर 140 रुपये कमा सकते हैं। अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम पिछले साल जून 2019 में कंपनी के CEO के द्वारा लॉन्च हुआ था और यह प्रोग्राम भारत के तीन शहरों तक ही केवल सीमित था, लेकिन अब कंपनी अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम को भारत के चुनिंदा 3 शहरो के बजाय इसे भारत के चुनिंदा 35 शहरों तक पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़े :-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/technicalhiman_77.html
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम से कंपनी की विस्तारवादी नीति :-
अमेज़न कंपनी का कहना है कि इस विस्तार से भारत के मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे:- रायपुर, हुबली,ग्वालियर और नासिक,लखनऊ,कानपुर आदि शहरो में लोगों के लिए नये पार्ट-टाइम काम के हजारों,लाखो अवसर देश में निर्मित किए हैं। बता दे कि कंपनी का कहना है कि अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता को बढ़ाने से ऐसे महामारी के समय में और मदद मिलेगी और बल्कि जब देशभर के ग्राहको को अपने घर पर ही उनके पसंद के उत्पादों की सुरक्षित व् जल्दी ही आपूर्ति के लिए अमेजन इंडिया की सेवाओं पर निर्भर हैं और उनको बल भी मिलेगा।
यह भी पढ़े :-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/jio-disney-hotstar-vip.html
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम का उददेश :-
आपको बता दे प्रकाश रोचलानी, निदेशक, लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन, अमेजन इंडिया ने कहा कि, उनकी कंपनी पिछले पूरे एक वर्ष में हमें अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से हजारों ऐसे लोगों से बेहतरीन रिस्पांस भी उनकी कंपनी को मिला है, और उन्होंने कहा की जिन्हें अमेजन के ग्राहकों को डिलीवरी कर लाभ भी पहुंचा है। अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के पार्टनर्स देश में पार्ट टाइम काम के अवसर का आनंद लेते हैं और अपने खाली समय में कमाई भी करते हैं, खासकर इस समय, जब देशव्यापी महामारी के कारण लॉकडाउन के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था उबर रही है। कंपनी का कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम उचित सावधानियां भी बरत रहे हैं। हम देश के 35 से अधिक शहरों में इस अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम का दायरा भी बढ़ा रहे हैं और इसके जरिए अमेजन फ्लेक्स ग्राहकों की सेवा के महत्व में भारी वृद्धि भी करेगा, ताकि वे घर पर रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम का पूरा प्रोसेस :-
बता दे कि, कंपनी का कहना है की अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स अमेज़न फ्लेक्स की वेबसाइट पैर जा कर साइन-अप कर अपने समय के हिसाब से शेड्यूल चुन सकते हैं और अमेज़न पैकेजेस देश में डिलीवर कर सकते हैं। यह पूरा काम अमेजन फ्लेक्स एप के इस्तेमाल से हो सकता है और इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए https://flex.amazon.in/ पर भी जा केर प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/twitter-twitter.html
#tech news #amazon #amazon flex #technology #amazonindia #technical himan #technical #tech news in hindi
अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम अब भारत के 35 नए शहरों में हो सक्ता है शुरू, भारत के नये युवा को पार्ट टाइम कमाई करने का अब खुलेगा रास्ता |
आपको बता दे कि इस प्रोग्राम के तहत भारत के लोग पार्ट टाइम काम करके अमेज़न के आर्डर के पैकेजेस की डिलीवरी करके वह रोजाना प्रति घंटा 120 रुपये से लेकर 140 रुपये कमा सकते हैं। अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम पिछले साल जून 2019 में कंपनी के CEO के द्वारा लॉन्च हुआ था और यह प्रोग्राम भारत के तीन शहरों तक ही केवल सीमित था, लेकिन अब कंपनी अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम को भारत के चुनिंदा 3 शहरो के बजाय इसे भारत के चुनिंदा 35 शहरों तक पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़े :-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/technicalhiman_77.html
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम से कंपनी की विस्तारवादी नीति :-
अमेज़न कंपनी का कहना है कि इस विस्तार से भारत के मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे:- रायपुर, हुबली,ग्वालियर और नासिक,लखनऊ,कानपुर आदि शहरो में लोगों के लिए नये पार्ट-टाइम काम के हजारों,लाखो अवसर देश में निर्मित किए हैं। बता दे कि कंपनी का कहना है कि अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता को बढ़ाने से ऐसे महामारी के समय में और मदद मिलेगी और बल्कि जब देशभर के ग्राहको को अपने घर पर ही उनके पसंद के उत्पादों की सुरक्षित व् जल्दी ही आपूर्ति के लिए अमेजन इंडिया की सेवाओं पर निर्भर हैं और उनको बल भी मिलेगा।
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम से कंपनी की विस्तारवादी नीति |
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम का उददेश :-
आपको बता दे प्रकाश रोचलानी, निदेशक, लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन, अमेजन इंडिया ने कहा कि, उनकी कंपनी पिछले पूरे एक वर्ष में हमें अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से हजारों ऐसे लोगों से बेहतरीन रिस्पांस भी उनकी कंपनी को मिला है, और उन्होंने कहा की जिन्हें अमेजन के ग्राहकों को डिलीवरी कर लाभ भी पहुंचा है। अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के पार्टनर्स देश में पार्ट टाइम काम के अवसर का आनंद लेते हैं और अपने खाली समय में कमाई भी करते हैं, खासकर इस समय, जब देशव्यापी महामारी के कारण लॉकडाउन के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था उबर रही है। कंपनी का कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम उचित सावधानियां भी बरत रहे हैं। हम देश के 35 से अधिक शहरों में इस अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम का दायरा भी बढ़ा रहे हैं और इसके जरिए अमेजन फ्लेक्स ग्राहकों की सेवा के महत्व में भारी वृद्धि भी करेगा, ताकि वे घर पर रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम का उददेश |
बता दे कि, कंपनी का कहना है की अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स अमेज़न फ्लेक्स की वेबसाइट पैर जा कर साइन-अप कर अपने समय के हिसाब से शेड्यूल चुन सकते हैं और अमेज़न पैकेजेस देश में डिलीवर कर सकते हैं। यह पूरा काम अमेजन फ्लेक्स एप के इस्तेमाल से हो सकता है और इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए https://flex.amazon.in/ पर भी जा केर प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/twitter-twitter.html
#tech news #amazon #amazon flex #technology #amazonindia #technical himan #technical #tech news in hindi
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.