Bharat Scanner भारत में हुआ लॉन्च, CamScanner Alternative Apps इन Made In India

Bharat Scanner
Bharat Scanner
जैसा की आप लोग जानते है कुछ दिन पहले भारत सरकार के द्वारा कुल 59 चाइनीज ऍप्स को भारत में बैन करने का फैसला सरकार के द्वारा लिया गया | वहीं आपको बता दे कि सरकार का कहना हैं कि ये सभी 59 चाइनीज Apps भारतीयों के डाटा को चीन के सरकार को चोरी करके देते थे, जिनसे भारतीय नागरिकों की हितों का नुकशान होता था और उनके डाटा भी देश में सुरक्षित नहीं थे | 

आपको बता दे कि इस सभी Apps को भारत में बहुत ही ज्यादा मात्रा में उपयोग किया जाता था,  वहीं इन सभी Apps भारत में बंद होने के बाद इसके यूजर को बहुत सार्री परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, ये सभी Apps में कुछ पॉपुलर ऐप्प भी थे जो यूजर के  Daily लाइफ में यूज़ आते थे |

इसी को देखते Made In India के तर्ज पर देश के नागरिको के द्वारा Bharat Scanner App इंडिया में लॉन्च हुआ हैं |

ये भी पढ़े :-Shareit का मेड इन इंडिया विकल्प, File Share Tool

CamScanner Alternative Apps इन भारत के ऐप्प :-

CamScanner Alternative Apps
CamScanner Alternative Apps

आपको बता दे कि भारत सरकार के द्वारा कुल 59 चाइनीज ऐप्प बैन करने के बाद अपने भारत देश में Made In India के तर्ज पर कई सारे नए-नए Apps भारत में प्रतिदिन बन रहे हैं और देश में अपने लॉन्च भी हो रहे हैं | इसी कढ़ी में चीन के बहुत ही पॉपुलर ऐप्प की लिस्ट में एक ऐप्प CamScanner है |

जिसको यूजर के द्वारा बहुत पसंद किया जाता था और उसको खूब बड़ी मात्रा में देश में यूजर के द्वारा अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके दिन-प्रतिदिन अपने काम के लिए यूजर किया जाता था | इसी को देखते हुए अपने भारत में इस चाइनीज ऐप्प के विकल्प के तौर पर Bharat Scanner यूजर के लिए बिलकुल फ्री Google Play Store पर लॉन्च हो गया हैं | 

Bharat Scanner Apps के लाभ (विशेषताएं) :-

Bharat Scanner
Bharat Scanner

आपको बता दे कि इस नए Bharat Scanner ऐप्प में कई सारे अपने फायदे भी है, इस नए ऐप्प में बहुत सारे फीचर के साथ अपने भारत देश में लॉन्च हुआ हैं |

जो इस नए ऐप्प को बाकि सब ऐप्प से अलग बनता हैं | तो आइये जानते है एक-एक करके इस नए ऐप्प के फीचर व् फायदे के बारे में.......... 
  • इस नए Apps को यूजर अपने स्मार्टफ़ोन  में  Google Play Store से बिलकुल फ्री में डाउनलोड केर सकते है | 
  • इस नए ऐप्प का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान व् Simple बनाया गया हैं जिससे किसी भी यूजर को परेशानी का सामना न करना पड़े | 
  • इस नए ऐप्प में यूजर को अपने किसी भी दस्तावेज को स्कैन (Scan ) करने की सुविधा मिलती हैं | 
  • इस नए ऐप्प में यूजर अपने मोबाइल से ही किसी भी फाइल को बहुत ही आसानी से पीडीएफ (PDF) तक  बना सकते हैं | 
  • इस नए ऐप्प में यूजर को कोई अन्य फीचर के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा | 
  • इस नए ऐप्प की साइज मात्र 36 MB हैं | 
  • इस नए ऐप्प के फाइल या डॉक्यूमेंट को यूजर कही भी शेयर कर सकते हैं | 

Bharat Scanner ऐप्प को मिली Google Play Store पर 5 में से 4. 4 की रेटिंग :-

bharat scanner
bharat scanner

आपको बता दे कि इस नए ऐप्प को बहुत ही काम दिनों में देश के यूजर के द्वारा अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद उनके द्वारा Google Play Store पर इस नए ऐप्प को 5 में से 4. 4 की रेटिंग प्राप्त हुई है | जो बाकि सब ऐप्प से इस ऐप्प को अलग बनाती हैं | आपको बता दे कि यह रेटिंग किसी ऐप्प के अच्छे-बुरे के ज्ञान कराता हैं | 

Bharat Scanner Apps को अभी तक 10000 से अधिक यूजर के द्वारा अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड केर लिया गया हैं :-

आपको बता दे कि इस नए ऐप्प को अभी तक 10000 से अधिक यूजर के द्वारा उनके स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया गया हैं | ये नए ऐप्प अपने भारत देश में बहुत ही दिनों में यूजर के बीच लोकप्रिय हो गया है, ये ऐप्प में यूजर अपने किसी भी फाइल, फोटो,वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि को अपने दोस्तों या अन्य किसी के भी साथ शेयर केर सकते हैं ,वो भी बिलकुल फ्री में और उनको किसी भी काम के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं देना पड़ेगा | 

Bharat Scanner ऐप्प के द्वारा यूजर अपने फाइल या डॉक्यूमेंट को अन्य Social Media Appपर शेयर केर सकयेंगे :-

Bharat Scanner App kya hai
Bharat Scanner App kya hai
आपको बता दे कि इस नए ऐप्प की मदद से यूजर अपने किसी भी फाइल को डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो, या कुछ भी स्कैन करके रख या साझा कर सकयेंगे | इस नए ऐप्प में फाइल या डॉक्यूमेंट को यूजर Email, Whatsapp,Gmail या कोई भी अन्य सोशल मीडिया पर शेयर केर सकते है और अपने काम को आसान कर  सकते है | 


Post a Comment

0 Comments