Mitron App आपको बता दे कि इसका नाम लिए बिना ही इंटरनेट पर मौजूद Android और Google Play Store के प्रमुख वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने अपने कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है कि उनकी टीम इस समय डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि समस्याओं को बहुत जल्दी ही फिक्स करके वह अपने इस ऐप को दोबारा Google Play Store पर रिसबमिट कर सकें।
ख़ास बातें:-
- Google Play से हटाया गया था Mitron App
- मित्रों ऐप की कमी को दूर किया जा रहा है
- 50 लाख से भी ज्यादा लोग कर चुके थे इस ऐप को डाउनलोड
Mitron App, जिसने TikTok के भारतीय वर्ज़न के तौर पर शोहरत हासिल की, उसे अचानक ही गूगल द्वारा Google Play से रीमूव कर दिया गया था। लेकिन अब खबर है कि यह ऐप दोबारा गूगल प्ले पर एंट्री मार सकता है।
दरअसल, Google ने मित्रों ऐप के डेवलपर को टेक्निकल पॉलिसी का उल्लंघन करने वाली समस्याओं को फिक्स करने की कुछ सलाह दी है। बता दें, गूगल द्वारा हटाए जाने से पहले इस ऐप ने एक महीने से भी कम समय में गूगल प्ले पर अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी, जिसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस ऐप को 50 लाख लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया था।
मित्रों ऐप की तरह ही गूगल ने हाल ही में “Remove China Apps” ऐप को भी प्ले स्टोर से रीमूव किया है, जो आपके एंड्रॉयड डिवाइस से चीनी ऐप्स को डिलीट करने में मदद करता है।
Mitron App का नाम लिए बिना ही इसके समस्या को बताते हुए Android और Google Play के वर्तमान में वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने अपने कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है कि वो और उनकी टीम समय डेवलपर्स के साथ मिलकर तेजी से काम को कर रही है, ताकि इनमे उत्पन समस्याओं को बहुत ही जल्दी फिक्स करके वह अपने ऐप को दोबारा Google Play Store पर User के लिए रिसबमिट कर सकें।
समत ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने डेवलपर्स को गाइलाइंस दे दी है, एक बार समस्याओं को ठीक कर दें। उसके बाद ऐप गूगल प्ले पर वापस आ सकता है।"
दरअसल, Google ने मित्रों ऐप के डेवलपर को टेक्निकल पॉलिसी का उल्लंघन करने वाली समस्याओं को फिक्स करने की कुछ सलाह दी है। बता दें, गूगल द्वारा हटाए जाने से पहले इस ऐप ने एक महीने से भी कम समय में गूगल प्ले पर अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी, जिसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस ऐप को 50 लाख लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया था।
मित्रों ऐप की तरह ही गूगल ने हाल ही में “Remove China Apps” ऐप को भी प्ले स्टोर से रीमूव किया है, जो आपके एंड्रॉयड डिवाइस से चीनी ऐप्स को डिलीट करने में मदद करता है।
Mitron App का नाम लिए बिना ही इसके समस्या को बताते हुए Android और Google Play के वर्तमान में वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने अपने कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है कि वो और उनकी टीम समय डेवलपर्स के साथ मिलकर तेजी से काम को कर रही है, ताकि इनमे उत्पन समस्याओं को बहुत ही जल्दी फिक्स करके वह अपने ऐप को दोबारा Google Play Store पर User के लिए रिसबमिट कर सकें।
समत ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने डेवलपर्स को गाइलाइंस दे दी है, एक बार समस्याओं को ठीक कर दें। उसके बाद ऐप गूगल प्ले पर वापस आ सकता है।"
Mitron App |
आपको बता दें, मित्रों ऐप को हाल ही में गूगल प्ले से हटा दिया गया था। Google ने इसे ‘स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी' पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से अपने प्लेटफॉर्म से हटाया था। गूगल पॉलिसी के मुताबिक, बिना किसी ऑरिजनल बदलाव के दूसरे ऐप से कॉन्टेंट कॉपी करना गूगल के नियमों का उल्लंघन है।
पॉलिसी में लिखा है कि ऐसे ऐप्स को अनुमति मिलता, जो यूज़र्स को Google Play पर पहले से मौजूद ऐप जैसा अनुभव प्रदान करता है। ऐप को अपने अनोखे कंटेंट और सर्विंस के जरिए से यूज़र्स को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहिए।
पॉलिसी में लिखा है कि ऐसे ऐप्स को अनुमति मिलता, जो यूज़र्स को Google Play पर पहले से मौजूद ऐप जैसा अनुभव प्रदान करता है। ऐप को अपने अनोखे कंटेंट और सर्विंस के जरिए से यूज़र्स को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहिए।
यह बताना भी जरूरी है कि मित्रों ऐप इस्तेमाल में हूबहू TikTok की तरह ही है। हालांकि, इतने कम समय में इतनी लोकप्रियता मिलने का कारण भी यही है कि इस ऐप पर आपको बिल्कुल वैसा ही अनुभव प्राप्त होता है, जो टिकटॉक पर होता था।
टिकटॉक कई विवादों के कारण लोगों के निशाने पर आ गया था, जिस वजह से लोगों ने इसे कम रेटिंग देकर अनस्टॉल करना शुरू कर दिया।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मित्रों ऐप टिकटॉक का भारतीय वर्ज़न है, लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी Qboxus से खरीदा गया ऐप सोर्स कोड है।
If No ease for the makers of Remove China Apps?
Mitron App के बाद बुधवार को Google Play से Remove China Apps को भी हटा दिया गया था। इसकी वजह है Deceptive Behaviour rules अर्थात भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन। गूगल के अनुसार, कोई ऐप यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप रीमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता है।
इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया। रीमूव चाइना ऐप्स को डिज़ाइन ही इस उद्देश्य से किया गया था ताकि यूज़र्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन द्वारा निर्मित ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकें।
प्रतीत होता है कि 'रीमूव चाइना ऐप्स' को दोबारा गूगल प्ले प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिलेगी। समत ने अपने ब्लॉग पोस्ट में साफ किया कि जब कोई ऐप दूसरे ऐप को टार्गेट करता है, तो वह उनके कम्युनिटी व ग्राहकों के खिलाफ होता है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.