आपको बता दे कि वैसे तो आज के समय में देश और दुनिया में मौजूदा समय में वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा काफी लोकप्रिय है | लेकिन आज के समय में भारत और चीन के विवाद के बाद से ही अपने देश में इसे बैन करने की मांग उठ रही है और साथ ही देश में लोगों से टिक-टॉक एप और लगभग 52 सभी चाइनीज ऍप को अनस्टॉल करने के लिए भी कहा जा रहा है।
बता दे कि हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक समेत चीन से जुड़े कुल 52 ऐसे मोबाइल एप को ब्लॉक करने या देश के सभी लोगों से इनका इस्तेमाल न करने की सलाह देने की सिफारिश की थी।
इसी को देखते ही ऐसे में आज हम आपको कुछ चुनिंदा पॉपुलर वीडियो मेकिंग मोबाइल एप के बारे में बताएंगे, जो टिक-टॉक को कड़ी टक्कर देंगे। तो आइए इन मोबाइल एप पर अपनी एक नज़र डालते हैं ...
1. TikTok App
आज के समय में भारत में टिक-टॉक एप को टक्कर देने के लिए मित्रों एप को लॉन्च किया गया है। आपको
बता दे कि इस एप को देश में अब तकबहुत ही काम समय में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर चुके हैं।
1. TikTok App
TikTok App |
आज के समय में भारत में टिक-टॉक एप को टक्कर देने के लिए मित्रों एप को लॉन्च किया गया है। आपको
बता दे कि इस एप को देश में अब तकबहुत ही काम समय में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर चुके हैं।
आपको बता दें कि मित्रों एप को अपने ही देश के आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। आपको पहली नजर में देखने पर ये मित्रों एप आपको हूबहू टिकटॉक के जैसा ही नजर आएगा। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि मित्रों ऐप्प चाइना का टिकटॉक एप का क्लोन है।
मित्रों एप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह बना ली है, हालांकि अभी मित्रों ऐप्प के यूजर को इस एप में आपको टिक-टॉक के सभी फीचर्स को अभी देखने को नहीं मिलेंगे।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/Top52Chaineesappslist.html
2. Roposo App
आज के समय में मनोरंजन की नज़र से देखें तो Roposo App भी अपने भारत देश में काफी लोकप्रिय एप्स में से एक है। बता दे कि इस एप को गूगल प्ले-स्टोर और एप-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स इस एप में भी टिक-टॉक ऐप्प की तरह ही वीडियो और ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/Top52Chaineesappslist.html
2. Roposo App
Roposo App |
आज के समय में मनोरंजन की नज़र से देखें तो Roposo App भी अपने भारत देश में काफी लोकप्रिय एप्स में से एक है। बता दे कि इस एप को गूगल प्ले-स्टोर और एप-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स इस एप में भी टिक-टॉक ऐप्प की तरह ही वीडियो और ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
वहीं, इस एप को अब तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर चुके हैं और इसे प्ले स्टोर पर अभी तक 4.3 अंक की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/amazonflex-amazon.html
3. Bolo Indya App
आज के समय में रोजाना नए नए तरह के ऐप्प बन रहे है और वह प्ले स्टोर और अप्प स्टोर पर डाले जा रहे है,उसी कढ़ी में एक और भारत का स्वदेशी ऐप्प बोलो इंडिया एप है।आपको बता दे कि यह एप चीनी app टिक-टॉक एप को कड़ी टक्कर दे सकता है।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/amazonflex-amazon.html
3. Bolo Indya App
Bolo Indya App |
आज के समय में रोजाना नए नए तरह के ऐप्प बन रहे है और वह प्ले स्टोर और अप्प स्टोर पर डाले जा रहे है,उसी कढ़ी में एक और भारत का स्वदेशी ऐप्प बोलो इंडिया एप है।आपको बता दे कि यह एप चीनी app टिक-टॉक एप को कड़ी टक्कर दे सकता है।
इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 4.7 अंक की रेटिंग मिली है। यूजर्स इस एप में अभी तक अंग्रेजी सीखना और खाना बनाने के टिप्स जैसे कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं, जिससे अन्य यूजर्स को बहुत फायदा होगा।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/twitter-twitter.html
4. Dubsmash App
आपको बता दे कि Dubsmash लोगो के बीच लोकप्रिय एप्स में से एक है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स एप में अलग-अलग फिल्टर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/twitter-twitter.html
4. Dubsmash App
Dubsmash App |
आपको बता दे कि Dubsmash लोगो के बीच लोकप्रिय एप्स में से एक है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स एप में अलग-अलग फिल्टर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा यूजर्स को इस एप में लिप सिंक करके वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, अब तक इस एप को 100 मिलियन से ज्यादा ूयूजर अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर चुके हैं।
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/blog-blogkaiselikhe-blogger.html
#tiktok #roposo #mitron #dubsmash #boloindya #tech news in hindi #tech news #technology #earn money #social media #app news
यह भी पढ़े:-https://technicalhiman56.blogspot.com/2020/06/blog-blogkaiselikhe-blogger.html
#tiktok #roposo #mitron #dubsmash #boloindya #tech news in hindi #tech news #technology #earn money #social media #app news
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.