How to Submit Blogger Sitemap to Google Search Console and Blogger Sitemap in Hindi

तो यदि आपने भी अभी नये-नये अपने Blogging Career की शुरुआत की है, तो आप अभी यह नहीं जान सकते हैं कि आज के समय में इंटरनेट पर मौजूद सभी सर्च खोज इंजन कैसे काम करते हैं और अपने ब्लॉग पर Organic Traffic को चलाने के लिए Google खोज परिणामों में हम अपनी वेबसाइट को कैसे How to Submit Blogger Sitemap to Google Search Console and Blogger Sitemap in Hindi में कैसे डालें |
 
Google Search Console
Google Search Console
तो यदि आप Google को आपके ब्लॉग या वेबसाइट को खोजने में उसकी सहायता करते हैं तो आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को बहुत ही आसानी से Google Search Console में निःशुल्क (Free) में दिखा सकते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट Google के पहले पेज पर रैंक करें |

आपको बता दे कि ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले Google Search Console (जिसे पहले Google Webmaster Tool के रूप में जाना जाता था) के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।

Google Search Console क्यों जरुरी हैं एक website के लिए 

आपको बता दे आज के समय में यह सर्च कंसोल किसी भी Blogger को Google के द्वारा दिया जाने वाला एक मुफ्त टूल है जो आपको अपनी वेबसाइट को Google के खोज परिणामों में दिखाने में मदद करता है (आपकी वेबसाइट को अनुक्रमित 'INDEX' या क्रॉल 'CRAWL'करता है) जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके।

आपको बता दे कि यह बेहतरीन टूल आपको Google के द्वारा दिया जाता हैं जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की क्रॉलिंग दर को पहले से और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सके।

बता दे ऐसा करने के लिए आपको बस कुछ सरल व् आसान चीजें करनी हैं।

आपको सबसे पहले Google Search Console में अपने आपको उसमे सत्यापित करना हैं कि आप ही उस ब्लॉग या फिर वेबसाइट के स्वामी हैं।

अब आपको दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण कार्य करना है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइटमैप को गूगल के इस सर्च कंसोल में जमा व् Submit करना हैं।

Google Search Console
Google Search Console
आपको बता दे कि यहाँ पर मैं आपको आपके वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट साइटमैप सबमिट करने के तरीके के बारे में कदम-दर-चरण के माध्यम से मार्गदर्शन करने जा रहा हूं। जिसके स्टेप को आप फॉलो करके आसानी से अपनी वेबसाइट को इस सर्च कंसोल में डाल सकते हैं |

लेकिन, आपको बता दे इससे पहले हमें यह समझना होगा कि वास्तव में ये साइटमैप होता क्या है और आपके ब्लॉग के लिए यह साइटमैप प्रस्तुत करना इतना क्यों महत्वपूर्ण है।

गूगल सर्च कंसोल पर अपनी वेबसाइट के स्वामित्व को सत्यापित करने के बाद काफी सारे स्टेप को आपक फॉलो करना हैं |

तो, अब आगे की हलचल करे बिना, चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

What is a Sitemap? (साइटमैप क्या है?)

जैसा कि यह सिर्फ आपको एक शब्द लगता है, परन्तु बता दे आपको एक साइटमैप वास्तव में आपकी वेबसाइट का एक मानचित्र होता है।

जब कभी Google क्रॉलर अपने डेटाबेस में Web Indexing के नए Web Page के चारों ओर घूमते हैं, तो नए ब्लॉग या वेबसाइट आमतौर पर केवल कुछ या कोई साइटों के रूप में याद नहीं होते हैं और साथ ही वे साइटमैप चीज़ों के बारे में नहीं जानते हैं।

What is a Sitemap

What is a Sitemap

आपको बता दे साइटमैप या तो XMLया HTML फ़ाइल में होता है, जिसमें आपके ब्लॉग या वेबसाइट के Page और Post के सभी URL होते हैं।

जबकि HTML साइटमैप आपके आगंतुकों को आपके ब्लॉग के माध्यम से नेविगेट करने में मदद करता है, एक XML साइटमैप सर्च इंजन को उसी तरह क्रॉल करने में मदद करता है।

बता दे जब आप गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट के XML Sitemap को उसमें सबमिट करते हैं, तो यह सर्च इंजन में क्रॉलर्स को आपकी वेबसाइट पर मौजूद सभी URL को खोजने में और उनके डेटाबेस को जोड़ने में बहुत मदद करता है।

आपको बता दे कि आज के समय में किसी भी Sitemap के विभिन्न व् कई सारे भाग होते हैं, जो आपके ब्लॉग की क्रॉलिंग दर (Crawling Rate) को बहुत प्रभावित करते हैं, जैसे कि मान लीजिए आपके साइटमैप का आकार, आपके साइटमैप में URL की संख्या, आपके ब्लॉग पर Page की प्राथमिकता को अनुक्रमित (Indexing) करना, आवृत्ति को अपडेट करना इत्यादि।

अब, जब आप Sitemap और उसके महत्व के बारे में जान ही गए हैं, तो अब आप इसके आगे के चरणों पर भी  जाएँ।


Blogger Sitemap को Google Search Console में कैसे डालें ?

आपको बता दे नीचे हमने पूरी प्रक्रिया दी  है जिसे आपको स्टेप बाई स्टेप एक-एक पॉइंट को अपने ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग या फिर वेबसाइट के साइटमैप को Google सर्च कंसोल में Submit करने के लिए अनुसरण करना होगा।

आपको बता दे हमने इस पोस्ट में इस ट्यूटोरियल को आपके लिए आसान हो जाये इसलिए इसको 2 भागों में विभाजित किया है।

बता दे एक ब्लॉग पोस्ट (लेख) के लिए Sitemap सबमिट करने के लिए है और दूसरा एक स्थिर Page के लिए साइटमैप सबमिट करने के लिए है जैसे हमसे Contact Us , About Us , Privacy Policy, Disclamior इत्यादि ।

Part - 1 

इस भाग में हम जानेंगे कि ब्लॉग पोस्ट के लिए Sitemap को Google Search Console में Submit करना | 

Step 1:  सबसे पहले अपने Website को Google Search Console खाते में साइन इन करें।

Step 2: अब इसके बाद अपने इच्छित ब्लॉग या वेबसाइट का चयन करें जिसके लिए आप Sitemap को सबमिट करना चाहते हैं।


Step 3: अब इसके बाद आप सबसे पहले अपने वेबसाइट का sitemap आप ऑनलाइन इंटरनेट पर हज़ारों वेबसाइट है उससे Generate कर लीजिए | बता दे Sitemap को Generate करने के लिए यहाँ पर Click Here


Sitemap Generator
Sitemap Generator 
Step 4: अब इसके बाद आपका जो Sitemap Generator हो चूका हैं, आप अपने इस Sitemap को Google Search Console में Submit  करना हैं | 



How to Sitemap Generator
How to Sitemap Generator 

Step 5: आपको बता दे कि इसके द्वारा प्रदान किए गए टेक्स्ट फ़ील्ड में नीचे कोड को जोड़ें।

"atom.xml? रीडायरेक्ट = false और शुरू सूचकांक = 1 & अधिकतम-परिणाम = 500"

यह आपके ब्लॉगर Blog के लिए साइटमैप कोड है जिसे आपको जोड़ना अपने HTML कोड में जोड़ना होगा।

Step 6:  इसमें दिए गए "साइटमैप सबमिट करें" बटन को दबाएं।

Step 7:  अब आप अपने इस पृष्ठ को ताज़ा (Refresh) करें, जिससे यह Open हो सकें |

अब आपको ऐसा कुछ Message देखने को मिलेगा |

बधाई हो! आपने अपना ब्लॉग साइटमैप सबमिट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

नोट: आपको बता दे उपरोक्त साइटमैप केवल 500 पदों के लिए ही काम करेगा। यदि आपके ब्लॉग पर 500 से अधिक पोस्ट प्रकाशित हैं, तो आपको एक और साइटमैप को अपने Google Search Console जोड़ना होगा।

बता दे आपको संपूर्ण प्रक्रिया समान होगी, लेकिन इस समय आपको यह कोड जोड़ना होगा।

atom.xml? रीडायरेक्ट = false और शुरू सूचकांक = 501 और अधिकतम परिणाम = 1000

बस। आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए Sitemap सबमिट करने के साथ किया जाता है। अब दूसरे भाग में चलते हैं, अर्थात Blogspot स्थिर Page के लिए साइटमैप को सबमिट करना।

Part - 2

इस भाग में हम लोग Google Search Console में Page के लिए Sitemap को Submit करना |

आपको बता दे कि ब्लॉगर में Statistic Page के लिए Sitemap को Submit करना यह ब्लॉग पोस्ट से पूरी तरह से अलग है।

बता दे यदि आप चाहते हैं कि Google बॉट में आपके स्थैतिक Page को क्रॉल और अनुक्रमित करे, तो आपको उनके लिए एक Sitemap भी प्रस्तुत करना होगा।

आपको बता दे कि मैंने उस पर एक संपूर्ण चरण-दर-चरण ट्यूटोरियल लिखा है। इसको जरूर पढ़ें:

Google Search Console में Blogger Static Pages Sitemap कैसे सबमिट करें?

सुनिश्चित करें कि आपने पूरा लेख पढ़ा है। आपको लेख के अंत में कुछ मूल्यवान जानकारी मिलेगी।

Over To You :-

आपको बता दे यह Article में Google Search Console में ब्लॉगर Sitemap को जोड़ने के तरीके पर चरण दर चरण मार्गदर्शिका थी।

अब, इस ट्यूटोरियल को आज़माने का आपका समय है और हमें बताएं कि यह आपके लिए मददगार था या नहीं।

इसके अलावा, हमें बताएं कि Google Search Console में साइटमैप सबमिट करने से आपकी वेबसाइट कैसे प्रभावित होती है।

कृपया आप अपने Blogger Sitemap को जोड़ने के प्रभावों पर अपने विचार मेरे साथ जरूर साझा करें और मुझे टिप्पणी में बताएं कि क्या आपको अपने ब्लॉग साइटमैप को सबमिट करने में मेरी कोई मदद चाहिए।

तो पोस्ट अच्छा लगे तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और Comment करें |

Post a Comment

0 Comments